Jammu Kashmir: अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई के आडिट के लिए ऑडिट सब ग्रुप का गठन

जम्मू कश्मीर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई के आडिट को लेकर सरकार ने सात सदस्यीय आडिट सब ग्रुप का गठन किया है। इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स विभाग के प्रमुख सचिव रंजन प्रकाश ठाकुर को यह सब ग्रुप का चेयरमैन बनाया गया है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 07:10 PM (IST)
Jammu Kashmir: अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई के आडिट के लिए ऑडिट सब ग्रुप का गठन
अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई के आडिट को लेकर सरकार ने सात सदस्यीय आडिट सब ग्रुप का गठन किया है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो । जम्मू कश्मीर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई के आडिट को लेकर सरकार ने सात सदस्यीय आडिट सब ग्रुप का गठन किया है। इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स विभाग के प्रमुख सचिव रंजन प्रकाश ठाकुर को यह सब ग्रुप का चेयरमैन बनाया गया है।

शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश में संयुक्त सचिव मनीष गर्ग, एमके पांडे, एम्स के निदेशक डॉ शक्ति गुप्ता, शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस के निदेशक एजी अहंगर, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जम्मू के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. हरजीत राय को सदस्य बनाया गया है।

इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के मेकेनिकल विंग की तरफ से आपने एक प्रतिनिधि को नामांकित किया जाएगा जो इस सब ग्रुप के सदस्य होंगे। ऑडिट सब ग्रुप यह पता लगाएगा की केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई कैसी है। अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन की सप्लाई के वितरण का नेटवर्क कैसा है। क्या ऑक्सीजन की सप्लाई प्रभावी और पारदर्शी ढंग से की जा रही है।

जम्मू कश्मीर को मंजूर की जा रही ऑक्सीजन की सप्लाई के इस्तेमाल की जवाबदेही का भी पता लगाया जाएगा। इस सब ग्रुप का गठन सर्वोच्च न्यायालय के 6 मई 2021 के आदेश के बाद किया गया है। यह आदेश सामान्य प्रशासनिक विभाग की तरफ से जारी किया गया। 

chat bot
आपका साथी