Jammu: भल्ला ने सरकार पर लगाया आरोप, गरीबों को राशन उपलब्ध कराने में सरकार विफल

लोग राशन डिपो पर जाते हैं मगर खाली लौटना पड़ रहा है। कम से कम लोगों को राशन तो इन दिनों मिलना चाहिए। बने दौर में लोगों को बाजार से महंगे दाम पर राशन लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:26 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:26 AM (IST)
Jammu: भल्ला ने सरकार पर लगाया आरोप, गरीबों को राशन उपलब्ध कराने में सरकार विफल
तमाम डिपो पर राशन की बिना देरी किए उपलब्धता कराई जाए।

जम्मू, जागरण संवाददाता: पूर्व मंत्री रमन भल्ला ने कहा है कि मोदी सरकार आम लोगों को राशन तक उपलब्ध कराने में विफल साबित हो चुकी है। अधिकांश राशन डिपो पर राशन ही उपलब्ध नही है। इससे लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। कोरोना के दौर में आम आदमी कहां जाए।

लोग राशन डिपो पर जाते हैं मगर खाली लौटना पड़ रहा है। कम से कम लोगों को राशन तो इन दिनों मिलना चाहिए। बने दौर में लोगों को बाजार से महंगे दाम पर राशन लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। भल्ला ने कहा कि राशन की काला बाजारी हो रही है, इसे हर हाल में रोका जाना चाहिए। सरकार को जवाब देना चाहिए कि आम आदमी के हिस्से का राशन क्यों नही दिया जा रहा।

राशन डीपो पर न ही आटा उपलब्ध है और न ही चावल। वहीं चीनी भी नही मिल रही। इससे प्रशासन के दावों की पोल खुलती नजर आती है। सरकार बीपीएल श्रेणी के लोगों की सहायता के लिए बड़ी बड़ी बातें करती है, लेकिन वास्तविकता यह है कि सरकार इस दिशा में विफल साबित हो चुकी है।

भल्ला ने कहा कि एक ओर कोविड की जंग में सरकार ढ़ीली रही वहीं आम लोगों की दिक्कतें दूर करने में भी सरकार फेल ही है। भल्ला ने जम्मू कश्मीर प्रशासन से मांग की कि तमाम डिपो पर राशन की बिना देरी किए उपलब्धता कराई जाए।

chat bot
आपका साथी