जमीनी स्तर पर नजर नहीं आए सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध : मीर

राज्य ब्यूरो, जम्मू : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान और अनंतनाग संसदीय सीट से पार्टी के उम्मीदवार ज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 02:21 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 02:33 AM (IST)
जमीनी स्तर पर नजर नहीं आए सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध : मीर
जमीनी स्तर पर नजर नहीं आए सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध : मीर

राज्य ब्यूरो, जम्मू : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान और अनंतनाग संसदीय सीट से पार्टी के उम्मीदवार जीए मीर ने चुनाव में मतदान करने पर मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान की भूमिका अहम होती है। पहले चरण के मतदान के बाद उम्मीद है कि मतदाता इस संसदीय सीट पर शेष बचे दो चरणों के चुनाव में भी उत्साह दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि अनंतनाग में सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध दिखाई नहीं दिए। भारतीय चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के आश्वासन दिए थे लेकिन जमीनी स्तर पर ऐसा नजर नहीं आया। चुनाव में किसी अप्रिय घटना न घटना एक अच्छा संकेत है। जमीनी सतह पर जिस तरह की सुरक्षा होनी चाहिए थी, वो नहीं थी। अब इस सीट के दो चरण शेष है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि भारतीय चुनाव आयोग सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करेगा। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव करवाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा जरूरी है।

chat bot
आपका साथी