Jammu Kashmir: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आदित्यनाथ योगी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज

सरकार का हिस्सा होने के बावजूद इस तरह के पोस्ट डालना किसी भी तरह से अच्छा नहीं समझा जा सकता जिसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि इन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 09:52 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 10:34 AM (IST)
Jammu Kashmir: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आदित्यनाथ योगी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज
पोस्ट अपलोड करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग करते हुए इसको लेकर रोष भी जताया।

आरएसपुरा, संवाद सहयोगी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के खिलाफ विजयदशमी के मौके पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरएसपुरा पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज करवाई। पोस्ट अपलोड करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग करते हुए इसको लेकर रोष भी जताया।

भाजपा जिला प्रवक्ता राकेश पंत की अध्यक्षता में पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं ने एसडीपीओ आरएसपुरा तथा थाना प्रभारी को अपनी शिकायत दर्ज करवाई और कहा कि जिस व्यक्ति ने भी सोशल मीडिया पर देश के प्रधानमंत्री सहित आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड की है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसा करने से पहले कई बार विचार करें।

उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने पोस्ट शेयर की है जनता द्वारा चुना गया पंच है। सरकार का हिस्सा होने के बावजूद इस तरह के पोस्ट डालना किसी भी तरह से अच्छा नहीं समझा जा सकता जिसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि इन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन की तरफ से उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जिस व्यक्ति ने गलत पोस्ट अपलोड की है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर काफी संख्या में भाजपा के युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। एसडीपीओ आरएसपुरा शब्बीर खान ने बताया कि एक शिकायत भाजपा कार्यकर्ता की ओर से दर्ज कारवाई गई है। जिसपर पर छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी