Jammu Kashmir : हास्य कलाकार शादी लाल कौल नहीं रहे

वरिष्ठ रंगकर्मी टेलीविजन कलाकार एवं रेडियो जॉकी हास्य कलाककार शादी लाल कौल का रविवार तड़के निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 05:32 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 05:32 PM (IST)
Jammu Kashmir : हास्य कलाकार शादी लाल कौल नहीं रहे
Jammu Kashmir : हास्य कलाकार शादी लाल कौल नहीं रहे

जम्मू, जागरण संवाददाता । वरिष्ठ रंगकर्मी, टेलीविजन कलाकार एवं रेडियो जॉकी हास्य कलाकार शादी लाल कौल का रविवार तड़के निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। उनके बेटे विजय एस कौल के अनुसार वह पिछले करीब एक सप्ताह से बीमार चल रहे थे। रविवार काे बनतालाब में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे विजय एस कौल ने मुखाग्नि दी। वह अपने पीछे पत्नी, बेटा, बेटी छोड़ गए हैैं।

शादी लाल कौल ने टेलीविजन के लिए सैकड़ों धारावाहिक कियेे। कश्मीर में नाट्य संस्था कालीदास का गठन कर कई नाटकों का मंंचन किया। कश्मीर दूरदर्शन से लगातार धारावाहिक करते रहे। कश्मीर दूूरदर्शन से चलने वाले सबसे लंंबे धारावाहिक शवरंग से उन्हें शमसदीन के चरित्र सेे खास पहचान मिली। शादी लाल कौल को जम्मू-कश्मीर कला संंस्कृति एवं भाषा अकादमी वार्षिक नाट्योत्सवों में कई बार सर्वश्रेष्ठ कलाकार सम्मान से सम्मानित कर चुकी है।

शादी लाल कौल के निधन पर जम्मू-कश्मीर के कलाकारों ने गहरा शौक व्यक्त किया। वरिष्ठ निर्माता निर्देशक मुश्ताक अली अहमद खान ने शाेक व्यक्त करतेे हुए कहा कि कश्मीर के कलाकारों ने सोमवार को होटल शहंशाह में श्रद्धांजलि समारोह करवाने का निर्णय लिया है। शादी लाल कौल के निधन पर समूह थियेटर के संस्थापक वरिष्ठ कलाकार डा. सुधीर महाजन ने कहा कि शादी लाल कौल के निधन से कला जगत काे भारी क्षति हुुई है। कला के क्षेत्र मेें उनके योगदान को सदा याद रखा जाएगा। भारतीय कला संगम के निदेशक रमेश सिंह ने शोक व्यक्त करतेे हुए शादी लाल कौल को सच्चा कलाकार बताया। वरिष्ठ कलाकार कुसुुम टिक्कू ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुुए कहा कि ऐसा हास्य कलाकार मैनेे जीवन में नहींं देखा। वह जितने अच्छे कलाकार थे उतने ही अच्छे इंंसान थे। निर्माता निर्देशक देवेंद्र कोहली ने कहा कि शादी लाल कौल से हमें हमेशा सीखने को मिला। वह सभी को साथ लेकर चलनेे वालों में से थे। वरिष्ठ कलाकार कमल राजदान ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कश्मीर के बच्चे-बच्चे को उससे प्यार था। यही वह कलाकार था। जिसके नाटक देखने के लिए लोग टिकट लेकर आते थे। बेशक शादी लाल आज हमारेे बीच नहीं है। लेकिन कला जगत के लोगों के दिलों में वह हमेशा राज करता रहेगा।

chat bot
आपका साथी