आज भी बंद रहेंगे कालेज, जम्मू विवि ने स्थगित की परीक्षाएं

जागरण संवाददाता जम्मू क‌र्फ्यू में छूट के बाद भी जिला प्रशासन ने जम्मू जिले में सभी कालेजों क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 02:07 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 02:07 AM (IST)
आज भी बंद रहेंगे कालेज, जम्मू विवि ने स्थगित की परीक्षाएं
आज भी बंद रहेंगे कालेज, जम्मू विवि ने स्थगित की परीक्षाएं

जागरण संवाददाता, जम्मू : क‌र्फ्यू में छूट के बाद भी जिला प्रशासन ने जम्मू जिले में सभी कालेजों को शुक्रवार को भी बंद रखने का आदेश जारी किया है। हालांकि वीरवार को जम्मू में स्कूलों को खोल दिया गया था लेकिन कालेजों में छुट्टी ही रखी गई है। ऐसा प्रशासन की ओर से कालेजों में युवाओं को इकट्ठा होने से रोकने के लिए किया जा रहा है। क‌र्फ्यू में छूट के बाद भी शहर में धारा 144 लागू है और लोगों के एक जगह पर इकट्ठा होने पर रोक लगी है। उधर जम्मू विश्वविद्यालय की ओर से भी आदेश जारी कर 22 फरवरी यानि शुक्रवार को सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी है। वहीं जम्मू विवि में शुक्रवार को भी शिक्षण गतिविधियां बंद रखी गई हैं जबकि वहां पर सभी विभागों के कार्यालय सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे। अब कालेज व जम्मू विवि में सोमवार से ही कक्षाएं सुचारू रूप से चलने की उम्मीद जताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी