J&K Weather Update: पूरा सप्ताह छाए रहेंगे बादल, बारिश के आसार

इस वर्ष मानूसन की बारिश पूरे जम्मू संभाग में सामान्य से कम रही है।जिला रियासी में 1175.8 एमएम दर्ज की गई। जम्मू में जून से सितंबर तक 613.1 एमएम बारिश दर्ज की गई है।जिला कठुआ में 861.0 एमएम बारिश दर्ज की गई।जिला ऊधमपुर में 1077 एमएम बारिश दर्ज की गई।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 12:40 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 12:40 PM (IST)
J&K Weather Update: पूरा सप्ताह छाए रहेंगे बादल, बारिश के आसार
अगस्त में जम्मू संभाग के सभी जिलों में सामान्य से करीब 70 एमएम कम बारिश हुई है।

जम्मू, जागरण संवाददाता : मौसम के मिजाज धीरे-धीरे बदलने लगे हैं। लौटते मानसून के बीच कभी बादल छा रहे हैं तो कभी उमस परेशान कर रही है।मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार सोमवार से शनिवार तक बादल छाए रहेंगे तो कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।इस बारिश के बाद मौसम ठंड दस्त देने लगेगी।देर रात से सुबह पहले पहर तक हल्की ठंड होने लगेगी।

इस वर्ष मानूसन की बारिश पूरे जम्मू संभाग में सामान्य से कम रही है।जिला रियासी में 1175.8 एमएम दर्ज की गई। जम्मू में जून से सितंबर तक 613.1 एमएम बारिश दर्ज की गई है।जिला कठुआ में 861.0 एमएम बारिश दर्ज की गई है।जिला ऊधमपुर में 1077 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जिला सांबा में 773.1 एमएम बारिश दर्ज की गई है।अगस्त में जम्मू संभाग के सभी जिलों में सामान्य से करीब 70 एमएम कम बारिश हुई है।

किसानों को अच्छी बारिश की उम्मीद होने लगी है

अगस्त में बहुत कम बारिश होने के कारण किसानों की परेशानियां बढ़ती ही जा रही थी लेकिन सितंबर के दूसरे महीने में बीच-बीच में हुई बारिश बाद किसानों ने राहत की सांस ली है।अब जिस तरह के मौसम के आसार बन रहे हैं। उसे देखते हुए किसानों को अच्छी बारिश की उम्मीद होने लगी है।खासकर कंडी के क्षेत्र के किसानों को बारिश की अति आवश्यकता है।

शनिवार देर रात से ही बादल छाने लगे थे।रविवार सुबह झाड़ जैसा मौसम बना हुआ था लेकिन दस बजे के करीब धूप निकलने लगी।दोपहर तक धूप के साथ बादल भी दिख रहे थे।देर रात से हल्की बारिश के आसार बनते दिख रहे हैं।कई स्थानों पर बारिश हो सकती है।

कहां रहा कितना तापमान

जम्मू 32.3 25.4

बनिहाल 30.4 17.0

बटोत 27.0 18.9

कटड़ा 29.4 24.0

भद्रवाह 31.3 18.6

श्रीनगर 31.8 17.8

काजीगुंड 31.0 14.7

पहलगाम 27.2 14.5

कुपवाड़ा 33.0 15.0

कोकरनाग 29.3 15.0

गुलमर्ग 21.2 11.8

लेह 26.4 6.9

कारगिल 31.7 11.8

तापमान डिग्री सेल्सियस में है। 

chat bot
आपका साथी