मन मोह गई प्रतिभागियों की सृजनात्मक प्रस्तुतियां

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू यूनिवर्सिटी डीन स्टूडेंट वेलफेयर की ओर से शुक्रवार को क्रि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 02:30 AM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 02:30 AM (IST)
मन मोह गई प्रतिभागियों की सृजनात्मक प्रस्तुतियां
मन मोह गई प्रतिभागियों की सृजनात्मक प्रस्तुतियां

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू यूनिवर्सिटी डीन स्टूडेंट वेलफेयर की ओर से शुक्रवार को क्रिएटिव डांस, क्ले मॉड¨लग और इंस्टीलेशन मुकाबलों में प्रतिभागियों ने अपनी सृजनात्मक प्रस्तुतियों से मन मोह लिया।

क्ले मॉड¨लग में महिला कॉलेज गांधी नगर की मीनाक्षी ठाकुर ने पहला स्थान अर्जित किया। इंस्टीट्यूट ऑफ म्यूजिक एंड फाइन (इम्फा) के

कुणाल सडोत्रा और जीसीईटी से असिफ चौधरी क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। जीजीएम साइंस कालेज के मो¨हद्र कुमार और इम्फा के जहरा बट्टूल को सर्टिफेकेट ऑफ मेरिट मिला। डा. स¨तदर कुमार इस कार्यक्रम के टीचर इंचार्ज थे।

क्रिएटिव डांस में लाइफलॉन्ग लर्निंग विभाग से अलीशा बंगोत्रा, इम्फा से कपिल कलरूपिया और जीसीडब्ल्यू परेड से पाल्विशा खानम क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तीसरे स्थान पर रहे। सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट जीसीडब्ल्यूए परेड की कर्णिका राजपूत को मिला। डॉ. सुविधा खन्ना टीचर इंचार्ज थी। डॉ. कुल¨वदर कौर और मानसी गुप्ता निर्णायक दल की सदस्य थे।

इंस्टीलेशन में छात्रों ने सार्वभौमिक ब्रदरहुड एंड पीस विषयों पर प्रतिष्ठान बनाए। लॉ स्कूल, इम्फा और जीसीडब्ल्यू गांधी नगर ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तीसरे स्थान प्राप्त किये। जीडीसी अखनूर और पुस्तकालय विज्ञान विभाग को सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट मिला। डा. सुनीता शर्मा टीचर इंचार्ज थी। गणेश शर्मा और विकास खजूरिया निर्णायक दल के सदस्य थे।

डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. परमेश्वरी शर्मा, सहायक डीन डॉ. गारिमा गुप्ता, फैकल्टी सदस्यों, छात्रों और विद्वानों ने बढ़चढ़ कर कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया।

कार्यक्रम इफरा काक, सुमित शर्मा, रजत वालोग्रा, सनी ¨सह, अजय वैद, मानसी, परवीन, सोनिया ¨सह, भारती सलाथिया, सीमा, सचिन और गुनीत ¨सह ने सभी कार्यक्रमों के आयोजन में सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी