रंजिश में पड़ोसी भिड़े, मामला दर्ज
जागरण संवाददाता, जम्मू : शहर के डोगरा हॉल इलाके में रहने वाले पड़ोसियों में पुरानी रंजिश के चलते झ़ड़प हो गई। दोनों दलों ने एक दूसरे के विरुद्ध रास्ता रोक कर मारपीट करने समेत अन्य आपराधिक धाराओं के तहत मामले को दर्ज कर लिया। पक्काडंगा पुलिस ने हमले के कारणों की जांच शुरू कर दी।
कोर्ट के माध्यम से दोनों दलों ने एक दूसरे के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज करवाया है। शिकायत में शुभम गिल निवासी डोगरा हाल ने आरोप लगाया कि कुछ दिनों पूर्व भरत कुमार निवासी डोगरा हाल ने उसका रास्ता रोक कर मारपीट करनी शुरू कर दी। उसने मारपीट की शिकायत रिहाड़ी पुलिस चौकी में दर्ज करवाई थी। लेकिन पुलिस ने जांच जारी होने की बात कह कर मामला दर्ज नहीं किया था। वहीं, इस मामले के आरोपित भरत कुमार ने शिकायतकर्ता शुभम गिल पर उससे मारपीट करने का मामला कोर्ट के माध्मय से थाने में दर्ज करवाया। भरत का भी कहना था कि उसने रिहाड़ी पुलिस चौकी में आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज करने के लिए शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की थी, जिसके बाद उसे कोर्ट की शरण में जाना पड़ा है। पुलिस के अनुसार कोर्ट के निर्देश पर मामले को दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है।