Jammu Kashmir: लश्कर के लिए काम करने वाले ग्यारह आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दायर

पीर मिट्ठा पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने वाले ग्यारह आरोपितों के खिलाफ द्वितीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के समक्ष चार्जशीट दायर की है। हारून आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय आतंकी था जो वर्ष 2009 में सीमा पार कर पाकिस्तान चला गया था।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 02:03 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 02:03 PM (IST)
Jammu Kashmir: लश्कर के लिए काम करने वाले ग्यारह आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दायर
पीर मिट्ठा पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने वाले आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।

जम्मू, जागरण संवाददाता । पीर मिट्ठा पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने वाले ग्यारह आरोपितों के खिलाफ द्वितीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के समक्ष चार्जशीट दायर की है। आरोपितों में मुबशिर फारूक भट्ट, ताेकीर अहमद भट्ट, गाजी इकबाल भट्ट, खालिद लतीफ भट्ट, गाजी इकबाल भट्ट, तारिक हुसैन मीर, फारूक अहमद मलिक, फारूक अहमद अहमद भट्ट, मोहम्मद हुसैन सभी निवासी डोडा और मोहम्मद हाशिम मलिक निवासी पट्टन, बारामूला शामिल हैं।

इनमें से एक आरोपित फारूक अहमद भट्ट निवासी कोठावा डोडा पाकिस्तान में बैठे आतंकी हारून का भाई है जो उसके इशारे पर काम करता था। हारून आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय आतंकी था जो वर्ष 2009 में सीमा पार कर पाकिस्तान चला गया था। तब से वह वहीं से जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को तेज करने के लिए लगा हुआ था और डोडा में बैठे अपने भाई की मदद से उसने बड़ा नेटवर्क तैयार कर लिया था। पुलिस ने इस नेटवर्क को ध्वस्त किया तो पता चला कि इन सभी आरोपितों को आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिग भी जारी होती रही है। पुलिस ने इनके कब्जे से आतंकी 1 लाख 90 हजार रुपये आतंकी फंडिग व कुछ हथियार भी बरामद किए थे।

chat bot
आपका साथी