सरकारी नौकरी के नाम पर ठगने वाले के विरुद्ध चालान पेश

जागरण संवाददाता जम्मू बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर उनसे ल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 05:48 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:48 AM (IST)
सरकारी नौकरी के नाम पर ठगने वाले के विरुद्ध चालान पेश
सरकारी नौकरी के नाम पर ठगने वाले के विरुद्ध चालान पेश

जागरण संवाददाता, जम्मू : बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये ठगने वाले आरोपित मोहम्मद सईद शाह निवासी नटीपोरा, श्रीनगर के विरुद्ध प्रधान सत्र जज जम्मू की कोर्ट में चालान पेश कर दिया। आरोपित पर बेरोजगार युवाओं से सात लाख रुपये ठगने का आरोप है।

क्राइम ब्रांच थाने में विकास शर्मा, संजय कुमार निवासी अखनूर और प्रदीप कुमार निवासी चौकी चोरा ने शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपित मोहम्मद सईद ने नौकरी दिलाने के नाम पर 2.5 लाख, 2.5 लाख और 2 लाख रुपये लिए थे। आरोपित मोहम्मद सईद ने शिकायतकर्ताओं को कहा था कि वह कृषि विभाग में अधिकारी है। वह उनके लिए नागरिक सचिवालय में नौकरी का बंदोबस्त करवा देगा। आरोपित ने तीनों से सात लाख रुपये तो ले लिया, लेकिन ना तो नौकरी दिलाई और ना रुपये ही वापस दिए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने आरोपित के विरुद्ध सबूत जुटाए, जिसमें उसके विरुद्ध आरोपित साबित हुए। क्राइम ब्रांच ने आरोपित मोहम्मद सईद को 26 अगस्त 2020 को गिरफ्तार किया था। मौजूदा समय में वह जिला जेल अंबफला में बंद है। मोहम्मद सईद ने हाल ही में जमानत याचिका भी कोर्ट में दायर की थी, जिसका क्राइम ब्रांच ने विरोध किया था। क्राइम ब्रांच के विरोध के बाद जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।

chat bot
आपका साथी