जम्मू की सेंट्रल महाजन सभा को जल्द मिलेगा नया प्रधान, फिर शुरू हुई रूकी हुई चुनाव प्रक्रिया

अब हालात कुछ सामान्य होने पर यशपाल गुप्ता की अध्यक्षता में चुनाव आयोग की बैठक बुलाई गई जिसमें यह प्रक्रिया सम्पन्न कर सभा के नया प्रधान देने पर चर्चा हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि दिसंबर-जनवरी में आयोग की दोबारा बैठक होगी जिसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 01:25 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 01:25 PM (IST)
जम्मू की सेंट्रल महाजन सभा को जल्द मिलेगा नया प्रधान, फिर शुरू हुई रूकी हुई चुनाव प्रक्रिया
मामला हाईकोर्ट भी चला गया जिससे विवाद बढ़ और कोर्ट के निर्देश पर चुनाव प्रक्रिया आरंभ की गई।

जम्मू, जागरण संवाददाता: जम्मू शहर की सबसे बड़ी व महत्वपूर्ण जम्मू सेंट्रल महाजन सभा को जल्द ही नया प्रधान मिलने की संभावनाएं बन गई है। इस साल फरवरी महीने में सभा के प्रधान पद के लिए चुनाव प्रक्रिया आरंभ की गई थी लेकिन कोरोना महामारी के बीच नेशनल लाॅकडाउन के कारण यह प्रक्रिया बीच में रोक देनी पड़ी। अब अधूरी प्रक्रिया को शुरू करने के लिए सभा की अहम बैठक हुई है जिसमें फैसला किया गया है कि अगर हालात सामान्य रहे तो फरवरी 2021 तक प्रधान पद का चुनाव सम्पन्न करवाया जाएगा। यहां यह बता दे कि जम्मू सेंट्रल महाजन सभा के पदाधिकारियों में सिर्फ प्रधान पद के लिए चुनाव होता है और चयनित प्रधान अपनी शेष टीम का चयन करते हैं।

सभा के प्रधान पद का चुनाव करवाने के लिए यशपाल गुप्ता को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था। उनके सहयोग के लिए एडवोकेट रतन लाल गुप्ता प्रताप गुप्ता व ओम प्रकाश गुप्ता को चुनाव आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया था। फरवरी 2020 में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी जिसमें नौ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। बाद में पांच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था और प्रधान पद की दौड़ के लिए रमेश चंद्र गुप्ता, जुगल महाजन, शाम लाल लंगर व शाम लंगर मैदान में रह गए थे। लॉकडाउन होने व चुनाव प्रक्रिया बीच में रूकने के कारण सभा के तत्कालीन प्रधान रमेश चंद्र गुप्ता को ही चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने तक जिम्मेदारी निभाने को कहा गया।

अब हालात कुछ सामान्य होने पर यशपाल गुप्ता की अध्यक्षता में चुनाव आयोग की बैठक बुलाई गई जिसमें यह प्रक्रिया सम्पन्न कर सभा के नया प्रधान देने पर चर्चा हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि दिसंबर-जनवरी में आयोग की दोबारा बैठक होगी जिसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

यहां यह भी बता दे कि जम्मू सेंट्रल महाजन सभा के प्रधान को लेकर पिछले साल काफी विवाद हुआ था और दो गुट आपस में भिड़ गए थे। मामला हाईकोर्ट भी चला गया जिससे विवाद बढ़ और कोर्ट के निर्देश पर चुनाव प्रक्रिया आरंभ की गई। 

chat bot
आपका साथी