टीम इंडिया की जीत पर जश्न में डूबा जम्मू

जागरण संवाददाता जम्मू मैनचेस्टर में विश्व कप महा मुकाबले में भारत की पाकिस्तान पर शानदार ज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jun 2019 02:24 AM (IST) Updated:Mon, 17 Jun 2019 06:38 AM (IST)
टीम इंडिया की जीत पर जश्न में डूबा जम्मू
टीम इंडिया की जीत पर जश्न में डूबा जम्मू

जागरण संवाददाता, जम्मू : मैनचेस्टर में विश्व कप महा मुकाबले में भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत को देखते हुए लोग हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतर आए। इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगाए गए। कुछ लोग तो ढोल की थाप पर जीत के जश्न डूबे नजर आए। इस जीत को लेकर प्रशसकों में काफी उत्साह नजर आया। जीत की खुशी में लोगों ने पटाखे फोड़े। जम्मू में कुछ पल के लिए दीपावली के त्यौहार जैसा माहौल बन गया। देर रात सड़कों पर जीत का जश्न जारी रहा। दीपक कुमार ने कहा कि भारत की शानदार जीत ने खेल प्रेमियों का उत्साह बढ़ा दिया है। देर रात सड़कों पर जीत के जुलूस निकाले गए और प्रशसक खुली गाड़ियों में आए और जमकर जश्न मनाया। युवाओं ने जीत की खुशी में जुलूस निकाले। इस दौरान भारत माता की जय और टीम इंडिया जिंदाबाद के नारे हर ओर गूंज रहे थे। नई बस्ती के कपिल शर्मा ने बताया कि पाकिस्तान के साथ भारत के मैच का उनको बेसब्री से इंतजार था और टीम इंडिया ने उनका दिल जीत ही लिया। गोल मार्केट में युवाओं की टोली सड़कों पर उतर आई और नाच गाकर कर खुशिया मनाई। वहीं सतवारी, नई बस्ती, पंजतीर्थी, न्यू प्लॉट, रानी पार्क क्षेत्र में लोग घरों से बाहर निकल आए और जीत का जश्न मनाया। मिठाई बाटी गई। युवाओं की टोलियों ने हाथों में तिरंगा लेकर शहर में जीत का जुलूस निकाला। कच्ची छावनी के युवा विजय शर्मा का कहना है कि भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है । इस शानदार जीत से जम्मूवासी खुश हैं। देर रात तक युवाओं की टोलिया सड़कों पर नजर आई और एक दूसरे को बधाई देती नजर आई। गाधीनगर के दीपक साहनी ने कहा कि भारत विश्व कप जरूर हासिल करेगा। मगर पाकिस्तान पर जीत ने मन को खुश कर दिया है।

chat bot
आपका साथी