CCI Jammu Election: अरुण गुप्ता बने चैंबर के प्रधान, 724 वोट हासिल किए; गौरव महासचिव

CCI Jammu Election चैंबर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान में थे और इसमें मुकाबला लगभग एकतरफा रहा। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए कांटे की टक्कर मानी जा रही थी लेकिन इसमें भी राजीव गुप्ता भारी अंतर से विजयी रहे।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:46 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 07:46 AM (IST)
CCI Jammu Election: अरुण गुप्ता बने चैंबर के प्रधान, 724 वोट हासिल किए; गौरव महासचिव
राजेश गुप्ता ने भारी अंतर से जीत हासिल की और शेष चारों उम्मीदवार उनके निकट भी नहीं पहुंच पाए।

जम्मू, जागरण संवाददाता: चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जम्मू के दो बार महासचिव रह चुके अरुण गुप्ता ने इस बार प्रधान पद की बाजी मार ली। दोनों पूर्व प्रधान को पछाड़ते हुए अरुण गुप्ता ने इस बार प्रधान पद के लिए चुनाव जीता और 44 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वाईवी शर्मा को हराकर अगले दो साल के लिए चैंबर के प्रधान बने। चैंबर के निवर्तमान प्रधान राकेश गुप्ता इस दौड़ में तीसरे स्थान पर रहे।

अरुण गुप्ता 724 वोट लेकर विजयी रहे। वाईवी शर्मा को 682 वोट, जबकि राकेश गुप्ता को 672 वोट मिले। चैंबर के दूसरे सबसे महत्वपूर्ण पद, महासचिव पद के लिए गौरव गुप्ता व दीपक गुप्ता के बीच मुख्य मुकबाला रहा और गौरव गुप्ता 54 वोटों से इस मुकाबले में विजयी रहे। गौरव गुप्ता 602 वोट लेकर बाजी मार गए और दीपक अग्रवाल को 548 वोटों से संतोष करना पड़ा। चैंबर चुनाव में 2209 सदस्यों को योग्य मतदाता करार दिया गया था, जिसमें से 2086 सदस्यों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

चैंबर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान में थे और इसमें मुकाबला लगभग एकतरफा रहा। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए कांटे की टक्कर मानी जा रही थी, लेकिन इसमें भी राजीव गुप्ता भारी अंतर से विजयी रहे। महासचिव पद के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन तीन उम्मीदवारों में ही मुकाबला देखने को मिला। सचिव पद के लिए मुकाबला एकतरफा ही नजर आया। यहां राजेश गुप्ता एक तरफा मुकाबले में विजयी रहे और दूसरे उम्मीदवार उनसे 50 फीसद वोट भी नहीं ले पाए। कोषाध्यक्ष पद के लिए भी राजेश गुप्ता ने भारी अंतर से जीत हासिल की और शेष चारों उम्मीदवार उनके निकट भी नहीं पहुंच पाए।

किसको मिले कितने वोट

प्रधान -राकेश गुप्ता : 672 -वाईवी शर्मा : 682 -अरुण गुप्ता : 724

वरिष्ठ उपप्रधान :

-सुरेंद्र महाजन : 879 -अनिल गुप्ता : 1168

कनिष्ठ उपप्रधान :

-राजीव गुप्ता : 1256 -आशु गुप्ता : 794

महासचिव : -अजय लंगर : 186 -भुवनेश्वर गंडोत्रा : 113 -गौरव गुप्ता : 602 -दीपक अग्रवाल : 548 -मनीष गुप्ता : 418

सचिव -राजेश गुप्ता : 1328 -अश्विनी कुमार : 531 -राजन गुप्ता : 197

कोषाध्यक्ष -राकेश जंडियाल : 255 -राजेश गुप्ता : 979 -संजय गुप्ता : 98 -सुनील गुप्ता : 147 -मानिक गुप्ता : 305

उद्योग-व्यापार जगत की सेवा करना लक्ष्य : अरुण गुप्ता

चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जम्मू के नवनिर्वाचित प्रधान अरुण गुप्ता ने चैंबर के सभी सदस्यों का दिल की गहराईयों से आभार प्रकट करते हुए कहा कि उद्योग व व्यापार जगत के लोगों ने उन पर जो विश्वास व्यक्त किया है, वो उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उद्योग व व्यापार जगत के लोगों की सेवा को अपना लक्ष्य करार देते हुए अरुण गुप्ता ने कहा कि चैंबर का मुख्य दायित्व अपने लोगों की समस्याओं को दूर करना व उन्हें कारोबार के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध करवाना है और उनकी प्राथमिकता रहेगी कि वो इस कार्य को पूरा करें। अरुण गुप्ता ने दैनिक जागण से बातचीत करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ सालों में काफी बदलाव आए है और उद्योग व व्यापार जगत के सामने कई चुनौतियां भी खड़ी हुई है। उनकी कोशिश रहेगी कि सबके साथ मिलकर इन चुनौतियों का सामना करें। 

chat bot
आपका साथी