Jammu: विदेश में रोजगार दिलवाने के नाम पर युवक को ठगने वालों के विरुद्ध चालान पेश

राजेश निवासी रामगढ़ सांबा जोकि तहसील रामगढ़ में एक दुकान करता था ने क्राइम ब्रांच पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि मई 2016 में उसकी भेंट मामले के एक आरोपित अजय कुमार के साथ हुई थी। वह विदेश में बेरोजगार युवाओं को भेज कर उन्हें वहां नौकरी दिलाता हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 04:58 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 04:58 PM (IST)
Jammu: विदेश में रोजगार दिलवाने के नाम पर युवक को ठगने वालों के विरुद्ध चालान पेश
अजय ने उसे कहाकि वह उनकी कंपनी में दस हजार रुपये देकर पंजीकरण करवाए।

जम्मू, जागरण संवाददाता: युवकों को विदेश में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर उसने लाखों रुपये ठगने के आरोपितों के विरुद्ध क्राइम ब्रांच जम्मू ने कोर्ट में चालान पेश कर दिया। आरोपित राजविंदर सिंह निवासी लमिनी, पठानकोट, पंजाब और अजय कुमार निवासी वार्ड नंबर दो रामगढ़, जिला सांबा को क्राइम ब्रांच ने चालान पेश करने के दौरान कोर्ट में पेश किया।

कोर्ट में दायर मामले के अनुसार राजेश कुमार निवासी रामगढ़, सांबा जोकि तहसील रामगढ़ में एक दुकान करता था ने क्राइम ब्रांच पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि मई 2016 में उसकी भेंट मामले के एक आरोपित अजय कुमार के साथ हुई थी। अजय ने उसे बताया कि वह विदेश में बेरोजगार युवाओं को भेज कर उन्हें वहां नौकरी दिलाता हैं। शिकायतकर्ता आरोपित अजय की बातों में आ गया।

अजय ने उसे कहाकि वह उनकी कंपनी में दस हजार रुपये देकर पंजीकरण करवाए। इसके बाद उसे कंपनी में एक लाख रुपये और देने होंगे। एक लाख रुपये वह उन्हें तब देगा जब विदेश जाने से पूर्व चंडीगढ़ में उसकी मेडिकल जांच होगी। शिकायतकर्ता उसकी बातों में आ गया और न्यूजीलैंड जाने के एवज में उसे पैसे दे दिए। आरोपित अजय कुमार ने अपने दूसरे साथी राजविंदर सिंह से शिकायतकर्ता की भेंट करवाई। जिससे उसे विदेश भेजने के लिए जल्द ही वीजा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया था।

समय बीत जाने के बाद ना तो आरोपितों ने शिकायतकर्ता को विदेश भेजा और ना हीं उसे रुपये लौटाए थे। मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने जांच शुरू की। जांच में आरोपितों के विरुद्ध पुख्ता सबूत मिलने के बाद दोनों आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी करने और षड्यंत्र रचने का मामला दर्ज कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी