Jammu Kashmir: ईपीएफओ कार्यालय में सीबीआइ का छापा, बड़े घोटाले की आशंका

पहले जम्मू-कश्मीर का ईपीएफओ राज्य सरकार के अधीन था। यहां का सारे नियम-कायदे अन्य राज्यों से अलग थे। लेकिन 370 हटने के बाद यहां के ईपीएफओ कार्यालय के सारे रिकार्ड आनलाइन किए गए। कर्मचारियों के निधि में हेराफेरी दिखने लगी। ब्याज की राशि में गड़बड़ी की सूचना मिलने लगी।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 07:35 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 08:19 PM (IST)
Jammu Kashmir: ईपीएफओ कार्यालय में सीबीआइ का छापा, बड़े घोटाले की आशंका
तमाम शिकायतें मिलने के बाद सीबीआइ की टीम ने ईपीएफओ कार्यालय में छापा मारा।

जम्मू, जागरण संवाददाता : सीबीआइ ने किसी एक निजी कंपनी के प्राेविडेंट फंड में हुई अनियमितताओं के चलते सोमवार को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय में छापा मारकर कंपनी के रिकार्ड को जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया। सीबीआइ ने यह जम्मू के गंग्याल क्षेत्र में स्थित निजी कंपनी एनडी कंसलटेंसी के कर्मचारियों की शिकायत पर यह कार्रवाई की।सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक उन्हें यह शिकायत मिली थी कि कंपनी प्रोविडेंट में अनियमितताएं बरत रही है।

सीबीआइ की 13 अधिकारियों की टीम 4 गाड़ियां लेकर सोमवार को जम्मू के रेल हेड कांम्पलेक्स स्थित भविष्य निधि क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची और कंपनी के तमाम रिकार्ड को अपने कब्जे में ले लिया। सीबीआइ सूत्रों का कहना है कि कंपनी ने स्वार्थ की खातिर प्रोविडेंट फंड में अनियमितताएं बरती है। यह जांच देर शाम तक जारी रही। सीबीआइ सूत्रों का कहना है कि अगर कंपनी में किसी के खिलाफ क्रिमिनल मिसकंडक्ट का केस बनता है तो गिरफ्तारी भी संभव हो सकती है।

ज्ञात रहे कि पहले जम्मू-कश्मीर के ईपीएफओ के सारे नियम-कायदे अन्य राज्यों से अलग थे। लेकिन 370 हटने के बाद यहां के ईपीएफओ कार्यालय के सारे रिकार्ड आनलाइन किए गए। उसके बाद कर्मचारियों के निधि में हेराफेरी दिखने लगी। बताया जा रहा है कि ब्याज की राशि में गड़बड़ी दिखने लगी। पीएफ की राशि निकालने के लिए कर्मचारियों के जूते घिस रहे थे। तमाम शिकायतें मिलने के बाद सीबीआइ की टीम ने ईपीएफओ कार्यालय में छापा मारा। सीबीआइ की पूछताछ में विभाग के अधिकारी कई सवालों के सही जवाब नहीं पाए। इसके चलते कई फाइलों को जांच के लिए सीबीआइ की टीम अपने साथ ले गई है। जांच के बाद ईपीएफओ कार्यालय में बड़े घोटाले का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी