Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर में लगातार कम हो रहे कोरोना संक्रमण के मामले, मात्र 774 नए संक्रमित मिले

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार रविवार को आए 774 मामलों में से 229 जम्मू संभाग और 545 कश्मीर संभाग के हैं। जम्मू संभाग में जम्मू जिले में 38 ऊधमपुर में 04 राजौरी में 36 डोडा 55 कठुआ में आठ मरीज शामिल हैं।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:56 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:56 PM (IST)
Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर में लगातार कम हो रहे कोरोना संक्रमण के मामले, मात्र 774 नए संक्रमित मिले
पिछले 24 घंटों के दौरान मात्र 774 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। रविवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों के दौरान मात्र 774 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इस तरह अब तक कुल 3,07,412 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 12 और मरीजों की मौत भी हुई। अब तक कुल मृतककों का आंकड़ा 4186 तक पहुंच चुकी है। अच्छी बात यह है कि रविवार को भी 1965 मरीज स्वस्थ होने के साथ अब तक जम्मू-कश्मीर में 2,88,145 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार रविवार को आए 774 मामलों में से 229 जम्मू संभाग और 545 कश्मीर संभाग के हैं। जम्मू संभाग में जम्मू जिले में 38, ऊधमपुर में 04, राजौरी में 36, डोडा 55, कठुआ में आठ मरीज शामिल हैं। वहीं कश्मीर में श्रीनगर जिले में 149, बारामुला में 38, बडगाम में 83, पुलवामा में 49, कुपवाड़ा में 64 लोग संक्रमित आए। यही नहीं 12 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसे मिलाकर इस महीने अभी तक 279 मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को एक मरीज की मौत जीएमसी जम्मू, दो जीएमसी राजौरी, एक जीएमसी कठुआ, एक सीएचसी सुरनकोट, एक की पठानकोट में हुई। एक मरीज को घर से मृत लाया घोषित किया गया।

कश्मीर में दो मरीजों की मौत एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर, एक की जिला अस्पताल गांदरबल, एक की स्किम्स सौरा और एक की जेएलएनएम अस्पताल श्रीनगर में मौत हुई। रविवार को मरने वालों में सात मरीज जम्मू संभाग और पांच मरीज कश्मीर संभाग के रहने वाले हैं। जम्मू संभाग में मरने वाले एक जम्मू जिले, एक राजौरी, दो कठुआ और तीन पुंछ के रहने वाले थे। वहीं कश्मीर में तीन श्रीनगर जिले, एक कुपवाड़ा और एक गांदरबल का रहने वाला था। अभी तक जम्मू जिले में सबसे अधिक 1116 मरीजों की मौत हुई है। वहीं श्रीनगर जिले में 811 मरीजों की मौत हुई। वहीं रविवार को किसी भी मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि नहीं हुई है। अभी तक जम्मू-कश्मीर में 19 लोगों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी