Jammu : सतवारी के जीवन नगर में सड़क पर दौड़ती कार में लगी आग, दंपति ने कूद कर बचाई जान

Car Caught Fire In Jammu अचानक से कार मेंं से आग की लपटे निकलने लगी। खतरा महसूस कर कार सवार दंपति तुरंत बाहर निकल गए। उनके कार से बाहर निकलने की देरी की इस दौरान आग तेजी के साथ फैल गई।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 11:53 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 11:53 AM (IST)
Jammu : सतवारी के जीवन नगर में सड़क पर दौड़ती कार में लगी आग, दंपति ने कूद कर बचाई जान
हादसे में कार सवार दंपति मौके से चले गए थे।

जम्मू, जागरण संवाददाता : सतवारी के जीवन नगर इलाके में सड़क पर दौड़ रही कार अचानक से बर्निंग कार में तबदील हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय कार में दंपति सवार थे। जिन्होंने समय रहते कार से कूद कर अपनी जान बचाई। आग इतनी तेजी के साथ फैली की कुछ ही मिनटों में पूरी कार आग के हवाले हो गई।

फायर एंड इमरजेंसी सर्विस के दमकल वाहन ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। सतवारी पुलिस थाने में कार में आग लगने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का मानना है कि कार के अंदर किन्ही तकनीकी कारणों से आग लगी होगी। अलबत्ता जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा।

आग लगने की यह घटना वीरवार सुबह छह बजे की है। सतवारी के जीवन नगर इलाके में सड़क पर दौड़ रही कार नंबर डीएल12सीबी 1142 में सवार लोगों ने धुंआ निकलते हुए देखा। पहले तो उन्हें लगा की धुंआ बाहर से आ रहा है, लेकिन जब जलने की बदबू अधिक जोर से आने लगी तो वे सचेत हो गए।

अचानक से कार मेंं से आग की लपटे निकलने लगी। खतरा महसूस कर कार सवार दंपति तुरंत बाहर निकल गए। उनके कार से बाहर निकलने की देरी की इस दौरान आग तेजी के साथ फैल गई। देखते ही देखते आग ने लगभग पूरी कार को अपने कब्जे में ले लिया। कार में आग लगने की सूचना पाते ही गंग्याल फायर स्टेशन ने एक दमकल वाहन मौके पर पहुंच गया।

करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सतवारी पुलिस के अनुसार कार राज कुमार निवासी रियासी के नाम पर पंजीकृत है। हादसे में कार सवार दंपति मौके से चले गए थे। उनके बयान दर्ज किए जाएंगे, ताकि हादसे के कारणों का पता चल पाए। 

chat bot
आपका साथी