केनरा बैंक ने बाल निकेतन में मनाया स्थापना दिवस

जागरण संवाददाता, जम्मू : केनरा बैंक की ओर से मंगलवार को वेद मंदिर स्थित बाल निकेतन में अपना 114वां स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 09:26 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 09:26 AM (IST)
केनरा बैंक ने बाल निकेतन में मनाया स्थापना दिवस
केनरा बैंक ने बाल निकेतन में मनाया स्थापना दिवस

जागरण संवाददाता, जम्मू : केनरा बैंक की ओर से मंगलवार को वेद मंदिर स्थित बाल निकेतन में अपना 114वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर बैंक के असिस्टेंट जनरल मैनेजर प्रदीप केएस मुख्य अतिथि रहे। बैंक प्रबंधन ने बच्चों में स्कूल बैग भी वितरित किए। इससे पूर्व मुख्य अतिथि प्रदीप केएस, मैनेजर ईला गुप्ता, शविद्र बसोत्रा, मनीष महाजन तथा अरुण कुमार गुप्ता ने केनरा बैंक के संस्थापक अम्मेम्बल सुब्बा राव पई की फोटो पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि प्रदीप केएस ने बच्चों को बैंक की संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह कर्नाटक के एक छोटे से कस्बे मंगलौर में इसकी स्थापना हुई और 1969 में यह एक राष्ट्रीय बैंक बना। अरुण कुमार गुप्ता ने बैंक की ओर से दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी बच्चों को दी। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए वे बैंक से एजुकेशन लोन ले सकते है। इसके अलावा भी उन्होंने बच्चों को बचत संबंधी बैंक सुविधाओं की जानकारी दी। इस मौके पर बाल निकेतन प्रबंधन सदस्य भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी