आयकर व सीजीएसटी विभाग ने बजट को लेकर जानी व्यापारियों की राय

जागरण संवाददाता जम्मू आयकर विभाग व सेंट्रल जीएसटी विभाग की ओर से जनसंपर्क अभियान के तहत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:00 AM (IST)
आयकर व सीजीएसटी विभाग ने बजट को लेकर जानी व्यापारियों की राय
आयकर व सीजीएसटी विभाग ने बजट को लेकर जानी व्यापारियों की राय

जागरण संवाददाता, जम्मू : आयकर विभाग व सेंट्रल जीएसटी विभाग की ओर से जनसंपर्क अभियान के तहत मंगलवार को इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया के जम्मू कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान दोनों विभागों के अधिकारियों ने आगामी बजट से व्यापार व उद्योग जगत की उम्मीदों को लेकर विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही कर अदायगी को सरल बनाने की दिशा में विभागों की ओर से उठाए जा रहे कार्यक्रमों की भी विस्तृत जानकारी दी गई। इसके बाद आयकर विभाग की ओर से आयकर सेवा केंद्र में विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें करदाताओं की समस्याओं को सुनने के साथ मौके पर उनके निवारण के प्रयास किए गए।

जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान आयकर विभाग की प्रिसिपल कमिश्नर मोना सिंह, सीजीएसटी विभाग के प्रिसिपल कमिश्नर महेश रस्तोगी, आयकर विभाग की जम्मू रेंज की एडिशनल कमिश्नर बलजीत कौर, जम्मू रेंज 1-2 के एडिशनल कमिश्नर राकेश कुमार के अलावा चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज जम्मू के प्रधान अरुण गुप्ता, पीएचडी चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की जम्मू इकाई के चेयरमैन राहुल सहाय, चैंबर आफ ट्रेडर्स फेडरेशन के प्रधान नीरज आनंद के अलावा बड़ी ब्राह्मणा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन टैक्स बार एसोसिएशन व इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे। शिविर लगाकर बनाए ई-श्रम कार्ड

जम्मू : असंगठित क्षेत्र के कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंगलवार को शहर के पुरानी मंडी इलाके में विशेष शिविर लगाकर क्षेत्र में रहने वाले निजी क्षेत्र के कर्मियों के श्रमिक कार्ड बनाए गए। पुरानी मंडी के वार्ड नंबर 11 में आयोजित इस शिविर में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष युद्धवीर सेठी, पूर्व मंत्री प्रिया सेठी, विनय कुमार गुप्ता, सविता आनंद व प्रवीन केरनी मुख्य रूप से मौजूद रहे। शिविर के दौरान लोगों को ई-श्रम कार्ड के फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी