Doda Road Accidents: डोडा में दो सड़क हादसों में दो की मौत, 26 घायल, 6 की हालत गंभीर

दूसरी दुर्घटना में कार सड़क से लुढ़कते हुए सीधा चिनाब दरिया में गिर गई जिसमें कार में सवार तीन लोगों में से दो की मौत जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Fri, 14 Jun 2019 11:00 AM (IST) Updated:Fri, 14 Jun 2019 01:53 PM (IST)
Doda Road Accidents: डोडा में दो सड़क हादसों में दो की मौत, 26 घायल, 6 की हालत गंभीर
Doda Road Accidents: डोडा में दो सड़क हादसों में दो की मौत, 26 घायल, 6 की हालत गंभीर

डोडा, जेएनएन। जम्मू संभाग के पर्वतीय क्षेत्र डोडा में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत जबकि 26 के करीब लोग घायल हो गए। पहला सड़क हादसा सुबह गाडसू पुल के समीप बस पलटने से हुआ। इस दुर्घटना में बस में सवार 25 यात्री घायल हो गए। घायलों में छह की हालत गंभीर देखते हुए डोडा जिला अस्पताल से जम्मू राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर किया गया है। दूसरी दुर्घटना ठाठरी-गंदोह के पास मचीपाल इलाके में हुई। यहां कार सड़क से लुढ़कते हुए सीधा चिनाब दरिया में गिर गई, जिसमें कार में सवार तीन लोगों में से दो की मौत जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल डोडा भर्ती कराया गया है।

बस हादसा सुबह 8 बजे के करीब हुआ। यात्रियों से भरी यह बस जम्मू से डोडा जा रही थी। गाडसू पुल पर पहुंची तो वहां एक तीखे मोड़ पर बस का चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। बस की गति तेज होने के कारण वह सड़क किनारे पलट गई। हादसे के समय बस में 30 के करीब यात्री सवार थे। बस के पलटे ही वहां चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायलों को बस से निकाल निजी वाहन व एम्बुलेंस में अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे में घायलों की पहचान कागल देवी पुत्री रोदन लाल निवासी जम्मू, रजिया पत्नी मुनीर अहमद, रिजवान पुत्र मुनीर अहमद, सद्दाम हुसैन पुत्र मोहम्मद मुस्सा, मोहम्मद इमरान पुत्र शाह मोहम्मद, मोहम्मद रमजान पुत्र मोहम्मद शरीफ सभी निवासी गंदोह, सलीम जफर पुत्र मोहम्मद अयूब निवासी कैंचा, मोहम्मद शरीफ पुत्र मोहम्मद इब्राहिम निवासी चंपल, सज्जाद अहमद पुत्र शम्सदीन, निसार अहमद पुत्र शम्सदीन निवासी चंगा, सज्जाद पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी सोती गंदोह, अब्दुल शुबान पुत्र फिरजा वानी निवासी टांटा गंदोह, दया कृष्ण पुत्र संत कुमार पुत्र सेवा राम निवासी ढल्ला, हंस राम पुत्र रोशन लाल निवासी गंदोह, शब्बीर अहमद पुत्र मोहम्मद शब्बीर निवासी श्योट, शालू बीबी पत्नी बैसाखी निवासी जम्मू, हमीदा बीबी पत्नी फरमान अली, किंगी बीबी पत्नी तालिब हुसैन दोनों निवासी कठुआ, किरना देवी पत्नी रोशन लाल निवासी तृष्ला गंदोह, असलम पुत्र नूर, ओम राज पुत्र लाल चंद, रेशमा पत्नी नूर बख्श निवासी होशियारपुर, बाबर पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी किंचा, रफीया पुत्री सज्जाद अहमद निवासी सोती गंदोह तथा संजय कुमार पुत्र लेखराज निवासी परनोट के रूप में हुई है। छह घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जम्मू के राजकीय मेडिकल कालेज में भेजा गया है।

दूसरा सड़क हादसा दोपहर बाद ठाठरी गंदोह के नजदीक मचीपाल में हुआ। कार में सवार तीन लोग गंदोह से आ रहे थे कि तभी मचीपाल के नजदीक चालक गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क से लुढ़कती हुई सीधा चिनाब दरिया में डूब गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने बचाव कार्य शुरू करते हुए कार में सवार लोगों को पानी से निकालने का प्रयास किया। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीसरे व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी