ट्रैक्टर ट्राली से टकराई बस, सात लोग घायल, जीएमसी में भर्ती

यह हादसा सुबह 7.25 बजे का है। बिलावर से बस जेके02एएच 7145 जम्मू की ओर आ रही थी। हीरानगर के नजदीक एक मोड़ पर अचानक ट्रैक्टर ट्राली बस के सामने आ गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 02:09 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 02:12 PM (IST)
ट्रैक्टर ट्राली से टकराई बस, सात लोग घायल, जीएमसी में भर्ती
ट्रैक्टर ट्राली से टकराई बस, सात लोग घायल, जीएमसी में भर्ती

जम्मू, जेएनएन। बिलावर से जम्मू की आ रही बस हीरानगर के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में सात यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसी रैफर कर दिया गया। यहां घायलों का इलाज चल रहा है। डाक्टर फिलहाल सभी यात्रियों की हालत स्थिर बता रहे हैं।

यह हादसा सुबह 7.25 बजे का है। बिलावर से बस जेके02एएच 7145 जम्मू की ओर आ रही थी। हीरानगर सांई बाबा मंदिर के नजदीक एक मोड़ पर अचानक ट्रैक्टर ट्राली बस के सामने आ गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सवार सात यात्री इस दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत उपजिला अस्पताल हीरानगर पहुंचाया गया। घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दोपहर बाद जम्मू राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल रैफर कर दिया।

अब मरीजों का इलाज मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है। डाक्टरों का कहना है कि यात्रियों को गंभीर चोटें तो अाई हैं परंतु फिलहाल हालत स्थिर है। उपचार जारी है। घायलों की पहचान अनिल कुमार पुत्र मनोहर लाल निवासी सालन, विजय कुमार पुत्र मदन लाल निवासी पाला, रामपाल पुत्र बिशनदास निवासी बनयार, सुरेंद्र सिंह पुत्र भगत राम निवासी बोधारा, रतन चंद पुत्र रोमेश चंद निवासी लाखरी, अरुण सिंह पुत्र जगदेव सिंह निवासी किशनपुर और करनैल चंद पुत्र बिहारी लाल निवासी प्रांजलि के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी