संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से बीएसएफ कर्मी की मौत

भारत -पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआइ) की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। वह बीएसएफ की 12वीं बटालियन में तैनात था। बताया जा रहा है कि गोली एएसआइ की अपनी सर्विस राइफल से चली थी। एएसआइ चक्करपानी प्रसाद पुत्र हनुमान प्रसाद मध्यप्रदेश के रीवा का रहने वाला था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 01:57 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:08 AM (IST)
संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से बीएसएफ कर्मी की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से बीएसएफ कर्मी की मौत

जागरण संवाददाता, जम्मू : भारत -पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआइ) की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। वह बीएसएफ की 12वीं बटालियन में तैनात था। बताया जा रहा है कि गोली एएसआइ की अपनी सर्विस राइफल से चली थी। एएसआइ चक्करपानी प्रसाद, पुत्र हनुमान प्रसाद, मध्यप्रदेश के रीवा का रहने वाला था।

जानकारी के अनुसार, जम्मू जिले के कान्हाचक स्थित बैरक में चक्करपानी बैठा हुआ था। अचानक बैरक के अंदर से गोली चलने की आवाज आई तो साथी बीएसएफ कर्मी बैरक की ओर दौड़े। वहां उन्होंने देखा कि एएसआइ का शव खून से लथपथ नीचे पड़ा था। उसके बाद बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने गजनसू पुलिस चौकी को सूचित किया। दोमाना पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी