Coronavirus in Jammu Kashmir: ब्रिटेन से लौटे संक्रमित व्यक्ति का भाई भी कोरोना की चपेट में, नई स्ट्रेना का पता लगाया जा रहा

जम्मू संभाग में जम्मू जिले में 65 ऊधमपुर में पांच कठुआ में 11 राजौरी में पांच डोडा में तीन पुंछ में तीन रामबन में सात रियासी में एक और सांबा में तीन मरीज आए हैं। अब तक 120527 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

By Edited By: Publish:Wed, 30 Dec 2020 07:35 AM (IST) Updated:Wed, 30 Dec 2020 07:45 AM (IST)
Coronavirus in Jammu Kashmir: ब्रिटेन से लौटे संक्रमित व्यक्ति का भाई भी कोरोना की चपेट में, नई स्ट्रेना का पता लगाया जा रहा
कश्मीर संभाग में श्रीनगर जिले मे दो मरीजों की मौत हुई है।

राज्य ब्यूरो, जम्मू: कोरोना संक्रमित पाए गए ब्रिटेन से लौटने वाले जम्मू के रूपनगर निवासी व्यक्ति का भाई भी मंगलवार को कोरोना की चपेट में आ गया। वह रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। वहीं, ब्रिटेन से लौटे व्यक्ति में कोरोना की नई स्ट्रेन पता करने के लिए उसका सैंपल दिल्ली भेजा गया है। दोनों गांधीनगर में बनाए नए अस्पताल में भर्ती हैं।

इस बीच प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 234 नए मामले मिले हैं। चार मरीजों की मौत भी हुई है। अब तक मरने वालों की संख्या 1879 हो गई है। 299 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक 115,560 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी हो चुकी है। नेशनल हेल्थ मिशन के अनुसार मंगलवार को आए नए सक्रमितों में से 131 कश्मीर और 103 जम्मू संभाग के हैं। कश्मीर में आए मामलों में श्रीनगर जिले में 69, बड़गाम में 15, बारामुला में छह, पुलवामा में 21, कुपवाड़ा में चार, अनतंनाग में पांच, बांडीपोरा में तीन, गांदरबल में तीन, कुलगाम में एक और शोपियां में चार मामले शामिल हैं।

जम्मू संभाग में जम्मू जिले में 65, ऊधमपुर में पांच, कठुआ में 11, राजौरी में पांच, डोडा में तीन, पुंछ में तीन, रामबन में सात, रियासी में एक और सांबा में तीन मरीज आए हैं। अब तक 1,20,527 लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना से मंगलवार को मरने वालों में दो कश्मीर और दो जम्मू संभाग के हैं।

कश्मीर संभाग में श्रीनगर जिले मे दो मरीजों की मौत हुई है। जम्मू संभाग में डोडा और रियासी जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई। अब तक श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 449, बड़गाम में 108, बारामुला में 172, पुलवामा में 88, कुपवाड़ा में 91, अनंतनाग में 83, बांडीपोरा में 60, गांदरबल में 43, कुलगाम में 53, शोपियां में 38, जम्मू में 354, राजौरी में 54, ऊधमपुर में 57, डोडा में 63, कठुआ में 48, पुंछ में 23, सांबा में 38, किश्तवाड़ में 21, रामबन में 21 और रियासी में 15 मरीजों की मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी