नेशनल कांफ्रेंस में शामिल हुए पूर्व मुख्य सचिव बीआर कुंडल

राज्य ब्यूरो, जम्मू : राज्य के पूर्व मुख्य सचिव और धर्मार्थ ट्रस्ट के प्रधान बीआर कुंडल नेशनल का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 02:27 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 02:27 AM (IST)
नेशनल कांफ्रेंस में शामिल हुए  पूर्व मुख्य सचिव बीआर कुंडल
नेशनल कांफ्रेंस में शामिल हुए पूर्व मुख्य सचिव बीआर कुंडल

राज्य ब्यूरो, जम्मू : राज्य के पूर्व मुख्य सचिव और धर्मार्थ ट्रस्ट के प्रधान बीआर कुंडल नेशनल कांफ्रेंस में शामिल हो गए। वह पार्टी के जम्मू -पुंछ संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार होंगे। नेशनल कांफ्रेंस के प्रधान और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला की उपस्थिति में कुंडल ने नेकां में शामिल होने की घोषणा की। फारूक अब्दुल्ला ने एलान किया कि उन्हें जम्मू-पुंछ संसदीय क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। फारूक ने विश्वास जताया कि संसदीय चुनाव में कुंडल के अनुभव से हमें लोगों का समर्थन हासिल होगा। कुंडल को योग्य प्रशासक करार देते हुए नेकां प्रधान ने कहा कि कुंडल ने राज्य के तीनों क्षेत्रों में काम किया है। कुंडल के पार्टी में शामिल होने से मजबूती और जमीनी सतह पर शांति व खुशहाली के लिए काम कर रहे कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन मिलेगा। कुंडल ने पार्टी नेतृत्व पर पूरा भरोसा व्यक्त करते हुए कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। कुंडल ने कहा कि उन्हें मंत्री रहते हुए मंत्रियों के साथ काम करने का मौका मिला है। वह पूरी निष्ठा व उत्साह के साथ काम करेंगे। राज्य के लोगों की आकांक्षाओं पर पूरा उतरेंगे। नेकां के प्रांतीय प्रधान देवेंद्र राणा, डॉ. शेख मुस्तफा कमाल, मोहम्मद शफी उड़ी, अब्दुल रहीम राथर, मियां अल्ताफ अहमद, अजय सदोत्रा, सुरजीत ¨सह सलाथिया, अब्दुल गनी मलिक, मुश्ताक अहमद बुखारी, सज्जाद अहमद किचूल व अन्य नेता उपस्थित थे। राज्य में शांति और लोगों का सम्मान बहाल करना नेकां की प्राथमिकता : फारूक

नेशनल कांफ्रेंस के प्रधान डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य में शांति और लोगों का सम्मान बहाल करना हमारी प्राथमिकता है। पूर्व मुख्य सचिव बीआर कुंडल का पार्टी में स्वागत करते हुए फारूक ने कहा कि पिछले कुछ समय से राजनीतिक अस्थिरता और शासन में खामियों के कारण राज्य मुश्किल के दौर में गुजर रहा है। लोग उम्मीद के साथ नेकां की तरफ देख रहे है। नेकां राजनीतिक आकांक्षाओं को पूरा करने और सुरक्षा का माहौल कायम करने के लिए काम करेगी। फारूक ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे राज्य में चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हो जाएं और शांति कायम करने के लिए दोगुना प्रयास करने होंगे। इतिहास गवाह रहा है कि कैसे नेकां ने शांति कायम करने के लिए कुर्बानियां दी है। पार्टी का इतिहास रहा है कि उसने धर्म, जातपात की राजनीति से ऊपर उठकर राज्य के तीनों क्षेत्रों के लोगों के हितों के लिए काम किया है। हमें इसी जज्बे को आगे ले जाना होगा। हमारा ध्यान इस बात पर रहेगा कि राज्य में लोग शांति और सम्मान से रह सके। समाज के गरीब तबके के लोगों के उत्थान के लिए नेकां काम करती रहेगी। फारूक ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे राज्य के कोने कोने में जाकर आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश फैलाएं। आपसी भाईचारा के दुश्मनों को अलग थलग किया जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी