सुचेतगढ़ में भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

संवाद सहयोगी आरएसपुरा भाजपा की सुचेतगढ़ मंडल इकाई द्वारा जारी प्रशिक्षण शिविर का बुधव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 05:00 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 05:00 AM (IST)
सुचेतगढ़ में भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन
सुचेतगढ़ में भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

संवाद सहयोगी, आरएसपुरा : भाजपा की सुचेतगढ़ मंडल इकाई द्वारा जारी प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समापन हो गया। शिविर के अंतिम दिन भाजपा के वरिष्ठ नेता इंद्रजीत शर्मा, पूर्व मंत्री चौधरी शामलाल, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट देवराज शर्मा, महामंत्री आकाश चोपड़ा, पूर्व सरपंच जसवीर सिंह आदि ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा के बारे में बताया। भाजपा के सुचेतगढ़ मंडल प्रधान गार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को शुरू हुए इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा हुई। पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी की नीतियों को जन-जन तक लेकर जाएं। इस मौके पर जिला प्रधान सरदार हरभजन सिंह पम्मी, म्यूनिसिपल कमेटी आरएसपुरा के चेयरमैन सतपाल पप्पी, बीडीसी चेयरमैन तरसेम सिंह, किसान मोर्चा के राज्य उपाध्यक्ष स्वर्ण सिंह चिब, प्रवीण सिंह पींका, सरपंच विजय चौधरी, रिकू चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। परगवाल में लगाया गया दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग

संवाद सहयोगी, खौड़ : भारतीय जनता पार्टी मंडल परगवाल में दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग लगाया गया। इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बलिद्र सिंह ने की। अखनूर जिला अध्यक्ष जगदीश भगत मुख्यातिथि थे। बीडीसी चेयरपर्सन निशा देवी, जगदीश भगत ने प्रशिक्षण वर्ग का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाने के लिए ट्रेनिग बहुत जरूरी है। पार्टी की विचारधारा और जब से पार्टी बनी है क्या-क्या कार्य किए हैं, इस बारे में कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा। शिक्षक डॉ. कृष्णलाल, सूरज सिंह, सुरेश शर्मा, दलजीत सिंह, जगदीश भगत होंगे। इस मौके पर जिला विकास परिषद खौड़ के मेंबर सूरज सिंह, जिला उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह, अनु मन्हास, सचिब राजकुमार, प्रदीप चौधरी, जिला प्रवक्ता रवि सिंह मन्हास, जिला अनुसूचित जाति के जिला प्रमुख बिशन लाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी