महामारी के कारण भाजपा आनलाइन मनाएगी योग दिवस

जागरण संवाददाता जम्मू सोमवार 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है लेकिन कोरोना महामारी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:07 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:07 AM (IST)
महामारी के कारण भाजपा आनलाइन मनाएगी योग दिवस
महामारी के कारण भाजपा आनलाइन मनाएगी योग दिवस

जागरण संवाददाता, जम्मू : सोमवार, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस बार भी योग दिवस सांकेतिक रूप से ही मनाया जाएगा। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने इस बार योग दिवस आनलाइन मनाने का फैसला लिया है। इसके अलावा कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए हर मंडल में दो कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए पार्टी ने विभिन्न योग संस्थाओं के साथ समन्वय बनाकर शनिवार को इन कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया।

भाजपा की अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समन्वय कमेटी के संयोजक एडवोकेट चंद्रमोहन शर्मा ने शनिवार को 29 योग संस्थाओं के प्रतिनिधियों व पार्टी के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के बाद दुनिया को भारत के इस योग विज्ञान से रूबरू करवाया। आज दुनिया के 189 देशों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है जो कि भारत के लिए भी गर्व की बात है। शर्मा ने कहा कि उनकी कमेटी पिछले छह साल से कश्मीर घाटी व लेह के सभी जिलों में यह दिन सफलता पूर्वक मनाती आ रही है। इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए योग दिवस को आनलाइन व छोटे-छोटे समूहों में मनाने का फैसला लिया गया है। शर्मा ने कहा कि लोग अपने घर पर योग दिवस मनाएं और अपनी फोटो इंटरनेट मीडिया पर साझा करें। शर्मा ने कहा कि भाजपा मंडल स्तर पर कम से कम दो जगह योग दिवस कार्यक्रम करेगी और छोटे-छोटे समूह बनाकर योग किया जाएगा, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल रहेंगे। बैठक के दौरान पंतजलि योग पीठ के प्रभारी सुधा चंद्र शर्मा, आरोग्य भारती के अभिषेक शर्मा व भारत योग संस्थान के पूर्ण चंद ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर हो रही तैयारी की विस्तृत जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी