जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेता सर्वदलीय बैठक में पाकिस्तान से बातचीत की पेशकश का करेंगे विरोध

दिल्ली में 24 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश भाजपा के नेता बुधवार दोपहर को रवाना हो गए। दिल्ली के लिए रवाना हुए भाजपा नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना पूर्व उपमुख्यमंत्री डा निर्मल सिंह व पूर्व उपमुख्यमंत्री कविन्द्र गुप्ता शामिल हैं।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:39 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:58 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेता सर्वदलीय बैठक में पाकिस्तान से बातचीत की पेशकश का करेंगे विरोध
भाजपा नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना, पूर्व उपमुख्यमंत्री डा निर्मल सिंह व पूर्व उपमुख्यमंत्री कविन्द्र गुप्ता शामिल हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। दिल्ली में 24 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश भाजपा के नेता बुधवार दोपहर को रवाना हो गए। दोपहर तीन बजे के करीब जम्मू एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए भाजपा नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना, पूर्व उपमुख्यमंत्री डा निर्मल सिंह व पूर्व उपमुख्यमंत्री कविन्द्र गुप्ता शामिल हैं।

ये तीनों नेता सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए बुलाए विभिन्न राजनीतिक दलों के 14 प्रतिनिधियों में शामिल हैं। इस नेताओं के साथ नेशनल पैंथर्स पार्टी के संरक्षण प्रो भीम सिंह भी बैठक में हिस्सा लेकर जम्मू का पक्ष रखेंगे।प्रदेश भाजपा सर्वदलीय बैठक को लेकर उत्साहित है। पार्टी ने मंगलवार दोपहर को जम्मू में बैठक कर सर्वदलीय बैठक को लेकर रणनीति बनाई थी।

कश्मीर केंद्रित पीपुल्स अलायंस पर गुपकार डेक्लेरेशन के इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए राजी होने के बाद भाजपा ने बैठक में अनुच्छेद 370 हटाए जाने का पुरजोर समर्थन करने के साथ पाकिस्तान से बातचीत की पैरवी करने वालों का विरोध करने की तैयारी की है। ऐसे में बैठक में हिस्सा लेने के लिए रवाना होने से पहले रविन्द्र रैना ने जम्मू में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी पार्टी बैठक में जम्मू के हितों को उजागर करेगी।

अलबत्ता उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बैठक में अगर देश व जम्मू कश्मीर के हितों के खिलाफ कोई बात होगी तो इसका विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, अलगाववादियों या हुर्रियत के साथ बातचीत करने के किसी भी प्रस्ताव को स्वीकार नही किया जा सकता है। 

chat bot
आपका साथी