जम्मू के एम्स मैदान से हर घर तक जाएगा मोदी का संदेश

जम्मू संभाग के हर कौने के साथ कश्मीर व लद्दाख से भी भाजपा कार्यकर्ता मोदी की इस रैली में मौजूदा रहेंगे। जम्मू कश्मीर में विकास को तेजी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 फरवरी की सुबह दिल्ली से सीधे लेह पहुंचेंगे।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 01:31 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 01:31 PM (IST)
जम्मू के एम्स मैदान से हर घर तक जाएगा मोदी का संदेश
जम्मू के एम्स मैदान से हर घर तक जाएगा मोदी का संदेश

जम्मू, राज्य ब्यूरो। करीब साढ़े चार हजार करोड़ रूपये के विकास प्रोजेक्टों की साैगात लेकर जम्मू कश्मीर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चुनावी संदेश जम्मू कश्मीर के हर घर तक पहुंचाया जाएगा। मोदी 3 फरवरी को राज्य के तीनों खित्तों का दौरा कर 44 हजार करोड़ रूपये के बड़े विकास प्रोजेक्ट शुरू करवाएंगे। वह जम्मू में एम्स का नींव पत्थर रखेंगे व यहीं पर उनकी इकलौती रैली होगी। ऐसे में भाजपा ने सांबा जिले के विजयपुर के एम्स मैदान में मोदी की रैली में दो लाख लोग जुटाने का लक्ष्य

रखकर रैली की कामयाबी में सारी शक्ति झौंक दी है।

रैली को कामयाब बनाने की तैयारियों का जायजा लेने जम्मू आए राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने प्रदेश भाजपा को निर्देश दिए हैं कि हर गांवों से लोगों को मोदी की रैली में लाने के लिए कोशिश की जाए। दिल्ली लौटने से पहले राम माधव सोमवार सुबह बारिश के बीच विजयपुर के एम्स मैदान पहुंचे। उन्होंने मोदी की 3 फरवरी की रैली को कामयाब बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों का निरीक्षण किया। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना, जम्मू-पुंछ के सांसद जुगल किशोर शर्मा, रैली की व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाले क्षेत्र के पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश गंगा भी मौजूद थे। इस दौरान वरिष्ठ नेताओं ने राम माधव को रैली को कामयाब बनाने के लिए जिला स्तर पर हो रही कार्रवाई के बारे में विस्तार से बताया। 

जम्मू संभाग के हर कौने के साथ कश्मीर व लद्दाख से भी भाजपा कार्यकर्ता मोदी की इस रैली में मौजूदा रहेंगे। जम्मू कश्मीर में विकास को तेजी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 फरवरी की सुबह दिल्ली से सीधे लेह पहुंचेंगे। लेह में एक घंटा रूक कर कुछ प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखने के बाद प्रधानमंत्री जम्मू के विजयपुर में आएंगे। विजयपुर के बाद वह श्रीनगर के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री 14 प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखेंगे। इसके साथ वह कठुआ में इंजीनियरिंग कालेज व जम्मू में बनकर तैयार हुए केबल कार प्रोजेक्ट का उद्घााटन भी करेंगे।

प्रधानमंत्री जम्मू में अपने हाथों से एम्स का नींव पत्थर रखेंगे। राज्य में 4 हजार करोड़ की लागत से दो एम्स बनने हैं। इनमें से एक जम्मू संभाग के सांबा जिले के विजयपुर व दूसरा कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में बनेगा। इनके साथ प्रधानमंत्री 5100 करोड़ की लागत वाले जम्मू-अखनूर-राजौरी-पुंछ नेशनल हाईवे का नींव पत्थर भी रखेंगे। जिन अन्य विकास प्रोजेक्टों काई फाउंडेशन स्टोन रखा जाना है, उनमें जम्मू-अखनूर फोर लेनिंग, अखनूर में परगवाल-इंदरीपट्टन पुल, शाहपुर-कंडी प्रोजेक्ट, उज प्रोजेक्ट, जम्मू के आईआईएम, आईआईटी, देविका नदी संरक्षण, चिनैनी-सुद्धमहादेव वैकल्पिक नेशनल हाइवे, लद्दाख की क्लस्टर यूनिवर्सिटी, 5 नए मेडिकल कालेज व डिग्री कालेज सुंदरबनी का बटन दबाकर नींव पत्थर रखेंगे।

chat bot
आपका साथी