New Excise Policy : जम्मू-कश्मीर में 15 से 18 अप्रैल तक लगेगी शराब दुकान के लाइसेंस के लिए बोली, जानिए कहां कितने बजे शुरू होगी बोली

जम्मू-कश्मीर में पहली बार शराब के लाइसेंसों के वार्षिक आवंटन के लिए आबकारी विभाग ने नीलामी की घोषणा कर दी है। यह नीलामी 15 अप्रैल सुबह 9 बजे शुरू होगी और 18 अप्रैल को समाप्त होगी। बोली का समय सभी इलाकों के लिए अलग-अलग रखा गया है।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:14 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 08:58 PM (IST)
New Excise Policy : जम्मू-कश्मीर में 15 से 18 अप्रैल तक लगेगी शराब दुकान के लाइसेंस के लिए बोली, जानिए कहां कितने बजे शुरू होगी बोली
15 अप्रैल को जम्मू साउथ एक्साइज रेंज के गांव के अलाह में बोली सुबह 9.10 बजे शुरू होगी

जम्मू, जागरण संवाददाता : जम्मू-कश्मीर में पहली बार शराब के लाइसेंसों के वार्षिक आवंटन के लिए आबकारी विभाग ने नीलामी की घोषणा कर दी है। यह नीलामी 15 अप्रैल सुबह 9 बजे शुरू होगी और 18 अप्रैल को समाप्त होगी। बोली का समय सभी इलाकों के लिए अलग-अलग रखा गया है। 15 अप्रैल को डोडा, किश्तवाड़ एक्साइज रेंज के पंचायत अस्सर, कंधारी नाला इलाके में बोली लगाई जाएगी जो 18 अप्रैल को 9 बजे समाप्त होगी। इसी तरह 15 अप्रैल को ही जम्मू साउथ एक्साइज रेंज के गांव के अलाह में यह बोली सुबह 9.10 बजे शुरू होगी और 18 अप्रैल 9.10 बजे समाप्त होगी। तरह जम्मू नार्थ रेंज दोमाना में यह बोली सुबह 9.05 बजे शुरू होगी और 18 अप्रैल को 9.05 बजे समाप्त होगी। एक्साइज रेंज डोडा-किश्तवाड़ के पंचायत ठाठरी के जंज बिबार इलाके में बोली 9.15 बजे शुरू होगी और 18 अप्रैल को 9.15 बजे समाप्त होगी।

इसी दिन कठुआ जिले की बनी रेंज की पंचायत में मैन मार्केट में बोली 9.15 बजे लगाई जाएगी जो 18 अप्रैल को सुबह 9.15 बजे समाप्त होगी। जम्मू नार्थ के गांव घरोटा रेंज और राजौरी-पुंछ एक्साइज रेंज के म्यूनिसिपल कमेटी वार्ड 10 में बाेली 15 अप्रैल को सुबह 9.20 बजे शुरू होगी और 18 अप्रैल को 9.20 बजे समाप्त होगी। जम्मू दक्षिण एक्साइज रेंज के गांव बडयाल ब्राह्मणा और एक्साइज रेंज सांबा के चक नाजर पंचायत नंदपुर में बोली सुबह 9.25 बजे शुरू होगी और 18 अप्रैल को 9.25 बजे समाप्त होगी। डोडा-किश्तवाड़ एक्साइज रेंज के पंचायत कंधोड, प्रेम नगर और कठुआ एक्साइज रेंज के बन पंचायत और श्रीनगर के एक्साइज रेंज के श्रीनगर कंटोनमेंट बोर्ड में बोली 15 अप्रैल को 9.30 बजे शुरू होगी और 18 अप्रैल को 9.30 बजे समाप्त होगी।

जम्मू नार्थ एक्साइज रेंज के गांव गुढ़ा जगीरा केलेवाला और राजौरी-पुंछ एक्साइज रेंज के म्यूनिसपिल पुंछ के वार्ड नंबर 11 और ऊधमपुर-रियासी एक्साइज रेंज की भारख पंचायत में बोली 15 अप्रैल सुबह 9.35 बजे शुरू होगी और 18 अप्रैल 9.35 बजे समाप्त होगी। जम्मू साउथ एक्साइज रेंज के गांव बासपुर बगला और सांबा के बड़ी ब्राह्मणा एक्साइज रेंज टाउन एरिया कमेटी के वार्ड नंबर 3ए में बोली सुबह 9.40 बजे शुरू होगी और 18 अप्रैल 9.40 पर समाप्त होगी। डोडा किश्तवाड़ एक्साइज रेंज की पंचायत निस्तारा के गांव बालरा घाटी मोड़ और कठुआ एक्साइज रेंज की ढेर पंचायत और श्रीनगर एक्साइज रेंज एसएमसीए में बोली 9.45 पर शुरू होगी और 18 अप्रैल को 9.45 पर ही समाप्त होगी।

जम्मू नार्थ एक्साइज रेंज के गांव खपोटा और राजौरी पुंछ एक्साइज रेंज म्यूनिसिपल कमेटी वार्ड 11बी, ऊधमपुर-रियासी एक्साइज रेंज के कंथान-अरनास पंचायत में बाेली 15 अप्रैल को 9.30 बजे शुरू होगी और 18 अप्रैल को 9.30 बजे समाप्त होगी। जम्मू-साउथ एक्साइज रेंज के गांव बडयाल ब्राह्मणा और सांबा एक्साइज रेंज के गांव चक नाजर और नंदपुर पंचायत में बोली 15 अप्रैल को 9.25 बजे शुरू होगी आैर 18 अप्रैल 9.25 बजे समाप्त होगी। डोडा किश्तवाड़ एक्साइज रेंज के कंदोट पंचायत प्रेम नगर और एक्साइज रेंज कठुआ के बन पंचायत तथा श्रीनगर एक्साइज रेंज के कंटोनमेंट बोर्ड में यह बोली 9.30 बजे शुरू होकर 18 अप्रैल को 9.30 बजे तक जारी रहेगी। डोडा किश्तवाड़ एक्साइज रेंज के उदारना-ए पंचायत, भद्रवाह कठुआ के द्रमन पंचायत में बोली 10 बजे शुरू होगी और 18 अप्रैल 10 बजे तक जारी रहेगी।

इसी तरह जम्मू नार्थ के गांव नगरोटा, राजौरी पुंछ एक्साइज रेंज के पंचायत बजवैन और लोअर कांगड़ी, ऊधमपुर रियासी एक्साइज रेंज की पौनी पंचायत में बोली सुबह 10.05 बजे से 18 अप्रैल 10.05 बजे तक चलेगी। जम्मू दक्षिण के गांव चकरोई और बड़ी ब्राह्मणा के वार्ड नंबर 3 में बोली सुबह 10 बजे शुरू होगी और 18 अप्रैल को समाप्त होगी। जम्मू के नगरोटा, राजौरी पुँछ के बतूनी, जम्मू दक्षिण के गांव चट्ठा में बोली 10.28 बजे शुरू होगी और 18 अप्रैल 10.28 बजे समापत होगी। डोडा-किश्तवाड रेंज के लचखजाना और कठुआ रेंज के गुड़ा कल्याण पंचायत में बोली 10.35 बजे शुरू होगी और 18 अप्रैल को खत्म होगी। जम्मू के पलांवाला, राजौरी-पुंछ की भांवला पंचायत और रियासी के वार्ड नंबर 3बी में बोली 10.35 पर शुरू होकर 18 अप्रैल को 10.35 पर खत्म होगी।

जम्मू के गांव दबलैड और रामगढ़ के वार्ड नंबर 3 में बोली सुबह 10.40 पर शुरू होगी और 18 अप्रैल को 10.40 पर खत्म होगी। डोडा किश्तवाड़ के नाशरी, दलवास, कठुआ के महानपुर में 10.45 पर बोली शुरू होगी। जम्मू उत्तर के परगवाल, राजौरी पुंछ के त्रियाठ, ऊधमपुर रियासी के वार्ड नंबर 4 में बोली 10.50 बजे शुरू होगी। जम्मू दक्षिण के कीरपिंड, साबा कमेटी के वार्ड 11 में बोली 10.55 बजे लगेगी। डोडा किश्तवाड के करोल और रामबन, कठुआ के मांडली में 15 अप्रैल को बोली सुबह 11 बजे शुरू होगी। अखनूर के वार्ड नंबर, राजौरी पुछ के अप्पर ढांगरी, रियासी के वार्ड 4 में बोली 11.05 बजे शुरू होगी। जम्मू दक्षिण के कोटली मियां फतेह और सांबा के वार्ड 11 में बोली 11.10 बजे शुरू होगी। डोडा किश्तवाड़ के बटोत, कठुआ के मीरपुर राम में बोली 11.15 बजे शुरू होगी। अखनूर के वार्ड नंबर 10, राजौरी पुंछ के अप्पर िसियोट, ऊधमपुर रियासी के बालियां पंचायत में बोली 11.20 बजे शुरू होगी।

chat bot
आपका साथी