कोटली मियां फतेह-चक लावल संपर्क मार्ग जल्द होगा पक्का

संवाद सहयोगी मीरां साहिब बीडीसी चेयरमैन दिलीप कुमार ने सोमवार को गांव तूतडे का दौरा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 08:21 AM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 08:21 AM (IST)
कोटली मियां फतेह-चक लावल संपर्क मार्ग जल्द होगा पक्का
कोटली मियां फतेह-चक लावल संपर्क मार्ग जल्द होगा पक्का

संवाद सहयोगी, मीरां साहिब :

बीडीसी चेयरमैन दिलीप कुमार ने सोमवार को गांव तूतडे का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें जल्द हल करवाने का भरोसा दिलाया। बीडीसी चेयरमैन ने कहा कि गांव कोटली मियां फतेह से लेकर चक लावल को जोड़ने वाला मार्ग जल्द पक्का होने जा रहा है। इसकी संबंधित विभाग को मंजूरी मिल गई है। कुछ ही दिन के भीतर सड़क पर तारकोल बिछा दी जाएगी। चेयरमैन ने कहा कि सड़क की हालत पिछले लंबे समय से काफी खस्ता बनी हुई थी। अब इसके पक्का होने से लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि कुछ माह पहले इस सड़क को प्लान में रखा गया था जिसे अब मंजूरी मिल गई है। इस मौके पर गांव के लोगों ने चेयरमैन का आभार जताया और कहा कि आजादी के बाद से पहली बार सड़क पर तारकोल डालने का काम शुरू होगा। गांव के लोगों ने कहा कि गांव चक लावल से लेकर तूतडे तक जाने वाले लिंक मार्ग को लेकर उन्हें कई बार आश्वासन मिले, लेकिन किसी भी नेता ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। लिंक मार्ग पक्का होने से पंचायत के गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। चेयरमैन ने लोगों को विश्वास दिलाया कि उनकी बेहतरी के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं और पहले उन मार्गो को पक्का किया जा रहा है जिनकी तरफ किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि ब्लाक के अधीन आने वाली 23 पंचायतों में उन्होंने एक समान हर पंचायत में विकास के कार्य करवाए हैं। जहां कहीं कुछ काम बाकी है, वह भी पूरा किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ शुभम चौधरी तथा पंचायत के अन्य प्रतिनिधि भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी