Kashmir Train: बारामूला-बनिहाल रेल सेवा 16 मई तक बंद, 22 फरवरी को 11 महीनों के बाद शुरू हुई थी कश्मीर में रेल सेवा

केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को मद्देनजर रखते हुए आगामी 16 मई तक बारामूला-बनिहाल रेल सेवा को बंद कर दिया गया है। बनिहाल से बारामूला के बीच 11 मई से 16 मई तक फिलहाल रेल सेवा को बंद करने का फैसला लिया गया है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 04:20 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 04:35 PM (IST)
Kashmir Train: बारामूला-बनिहाल रेल सेवा 16 मई तक बंद, 22 फरवरी को 11 महीनों के बाद शुरू हुई थी कश्मीर में रेल सेवा
11 मई से 16 मई तक फिलहाल रेल सेवा को बंद करने का फैसला लिया गया है।

जम्मू, जेएनएन। केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को मद्देनजर रखते हुए आगामी 16 मई तक बारामूला-बनिहाल रेल सेवा को बंद कर दिया गया है। जम्मू संभाग के बनिहाल से कश्मीर संभाग के बारामूला के बीच कल यानि मंगलवार 11 मई से 16 मई तक फिलहाल रेल सेवा को बंद करने का फैसला लिया गया है। अगर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज नहीं की गई तो फिर कश्मीर में रेल सेवा को आने वाले कुछ और दिनों तक के लिए बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है। 

गौरतलब है कि गत 22 फरवरी को कश्मीर में 11 महीनों के लंबे अंतराल के उपरांत एक बार फिर से रेल सेवा शुरू हुई थी। कोरोना महामारी के कारण कश्मीर में रेल सेवा को बंद कर दिया गया था। इतने लंबे अंतराल के बाद फिर से रेल सेवा शुरू करने से पहले उत्तर रेलवे की ओर से बारामूला से बनिहाल क बीच 137 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर ड्राई रन किया गया था। इसके उपरांत ही बारामूला से बनिहाल के बीच रेल सेवा बहाल हो पाई थी।

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने 19 मार्च 2020 को कश्मीर घाटी में रेलवे सेवा को बंद कर दिया था 

गत वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण जम्मू कश्मीर प्रशासन ने 19 मार्च 2020 को कश्मीर घाटी में रेलवे सेवा को बंद कर दिया था। यहां यह भी बता दें कि 272 किलोमीटर लंबे रेलवे लाइन का निर्माण उत्तर रेलवे द्वारा 28 हजार करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर किया जा रहा है। पहला सेक्टशन ऊधमपुर से कटड़ा को जोड़ता है और तीसरा सेक्शन बनिहाल को बारामूला से जोड़ता है। गत फरवरी महीने ऊधमपुर-बनिहाल रेल सेक्शन में जारी निर्माण कार्यों का नार्दन रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगल ने जायजा लिया था। उन्होंने बताया था कि जम्मू-ऊधमपुर रेलवे सेक्शन में इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है। इससे अब रेल की गति बढ़ जाएगी।

chat bot
आपका साथी