Panthal Pindi Devi : पैंथल में झज्जर नदी किनारे पिकनिक मनाने की सोच रहे हैं तो बदल लें इरादा

कटड़ा के साथ लगते पैंथल ब्लॉक में पड़ने वाले धार्मिक स्थल देवी पिंडी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की पुलिस गहनता से जांच कर रही है। इस दौरान यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि वे दर्शन के लिए ही जा रहे हैं पिकनिक मनाने नहीं।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 02:19 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 02:19 PM (IST)
Panthal Pindi Devi : पैंथल में झज्जर नदी किनारे पिकनिक मनाने की सोच रहे हैं तो बदल लें इरादा
धार्मिक स्थल देवी पिंडी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की पुलिस गहनता से जांच कर रही है।

कटड़ा, संवाद सहयोगी : यदि आप पैंथल में झज्जर नदी के किनारे पिकनिक मनाने की योजना बना रहे हैं तो अपना इरादा बदल लें। आपको आधे रास्ते से लौटना पड़ सकता है। कटड़ा के साथ लगते पैंथल ब्लॉक में पड़ने वाले धार्मिक स्थल देवी पिंडी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की पुलिस गहनता से जांच कर रही है। इस दौरान यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि वे दर्शन के लिए ही जा रहे हैं, पिकनिक मनाने नहीं। झज्जर नदी में पिकनिक मनाने पर पाबंदी है। इसलिए पुलिस सतर्कता से यात्रियों की जांच कर रही है।पिकनिक मनाने जैसा कोई सामान किसी के पास मिलने पर उसे सीधा लौटा दिया जा रहा है।

धार्मिक स्थल देवी पिंडी के मार्ग पर पुलिस नाका लगाकर लगातार श्रद्धालुओं की जांच कर रही है। साथ ही निर्देश दिए जा रहे हैं कि वह झज्जर नदी में पिकनिक बिल्कुल ना मनाएं। दरअसल, बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कुछ लोग झज्जर नदी में पिकनिक मनाने के नाम पर शराब-बीयर आदि पीते दिख रहे थेे। इससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। इसके चलते प्रशासन और पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। बीते दिनों इस पवित्र स्थल के आसपास तथा मार्ग पर पिकनिक मनाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई। वर्तमान में भी इस धार्मिक स्थल पर करीब 200 से 300 श्रद्धालु रोजाना दर्शन के लिए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि मां वैष्णो देवी के त्रिकूट पर्वत की गोद में बसे इस पवित्र मंदिर में मां वैष्णो देवी की भांति ही महालक्ष्मी, महाकाली व मां सरस्वती के रूप में तीन पवित्र पिडियां मौजूद हैं जो कटड़ा के साथ ही पैंथल और आसपास के जिलों के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है। संक्रांत पर या कोई अन्य धार्मिक पर्व श्रद्धालुओं का पूजा-अर्चना तथा दर्शन के लिए निरंतर आना-जाना लगा रहता है। बीते दिनों कुछ लोगों ने आस्था के साथ खिलवाड़ किया। इस पवित्र स्थल के मार्ग पर पिकनिक मनाना शुरू कर दिया। आस्था के साथ खिलवाड़ होता देख पुलिस एवं प्रशासन हरकत में आया।

एसएचओ कटड़ा सुनील शर्मा ने बताया कि प्रशासन के आदेशों पर धार्मिक स्थल देवी पिंडी आने-जाने वाले हर एक श्रद्धालुओं की गहनता से जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि श्रद्धालु केवल यात्रा के लिए रवाना हो रहा है। दूसरी ओर पवित्र स्थल देवी पिंडी के स्थल के साथ लगती पवित्र झज्जर नदी पर निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा तैनात कर दिया गया है जो निरंतर हर एक आने जाने वाले पर कड़ी निगाह रखे हुए हैं ताकि इससे धार्मिक केंद्र की आस्था पूरी तरह से बरकरार रहे।

chat bot
आपका साथी