Baba Amarnath Yatra 2021: अमरनाथ यात्रा प्रबंधों के लिए जारी का दुरुपयोग किया तो होगी कार्रवाई

आयुक्त सचिव मनोज कुमार दि्ध्वेदी की तरफ से जारी आदेश के अनुसार श्री बाबा अमरनाथ यात्रा से जुड़े विभागों व अधिकारियों से कहा गया है कि धनराशि का सदुपयोग करें और खर्च का पूरा हिसाब रखें। अगर इनमें कोई कोताही बरती गई तो संबंधित नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 11:59 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 12:00 PM (IST)
Baba Amarnath Yatra 2021: अमरनाथ यात्रा प्रबंधों के लिए जारी का दुरुपयोग किया तो होगी कार्रवाई
साल 2021-22 के बजट में ग्यारह करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: बाबा अमरनाथ यात्रा की तैयारियों के लिए धनराशि जारी की जा रही है। यह धनराशि विभिन्न हैड से जारी हो रही है। जनहित में धनराशि का उपयोग सही तरीके से होना चाहिए और इसके एकाउंट का सही रिकार्ड रखा जाना सुनिश्चित बनाया जाए। सामान्य प्रशासनिक विभाग के

आयुक्त सचिव मनोज कुमार दि्ध्वेदी की तरफ से जारी आदेश के अनुसार श्री बाबा अमरनाथ यात्रा से जुड़े विभागों व अधिकारियों से कहा गया है कि धनराशि का सदुपयोग करें और खर्च का पूरा हिसाब रखें। अगर इनमें कोई कोताही बरती गई तो संबंधित नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

बताते चले कि इस साल की बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा 28 जून से शुरू हो रही है जो 56 दिन तक चल कर 22 अगस्त को रक्षा बंधन वाले दिन संपन्न होगी। बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए साल 2021-22 के बजट में ग्यारह करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।

यात्रा के प्रबंधों के लिए वित्त विभाग धनराशि जारी कर रहा है। इसके लिए पर्यटन विभाग को नोडल विभाग नियुक्त किया गया है। यात्रा के दोनों मार्गों पहलगाम और बालटाल पर मरम्मत के कार्यों व अन्य प्रबंधों के लिए धनराशि खर्च की जा रही है। सरकार ने एक फिर से संबंधित विभागों को स्पष्ट किया है कि धनराशि का उपयोग सही तरीके से किया जाए और एकाउंट का ब्योरा तैयार हो।

chat bot
आपका साथी