आमदनी बढ़ाने वाली खेती के लिए किया जागरूक

संवाद सहयोगी बिश्नाह किसानों की आमदनी को दोगुना करने के उद्देश्य से बिश्नाह के गांव दियोली

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:24 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:24 AM (IST)
आमदनी बढ़ाने वाली खेती के लिए किया जागरूक
आमदनी बढ़ाने वाली खेती के लिए किया जागरूक

संवाद सहयोगी, बिश्नाह : किसानों की आमदनी को दोगुना करने के उद्देश्य से बिश्नाह के गांव दियोली में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्कास्ट के कुलपति जेपी शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन जिला विकास परिषद के सदस्य धर्मेद्र कुमार व सरपंचों पंचों के साथ मिलकर किया। इस मौके पर विभिन्न विभागों की तरफ से लगाई गए प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया।

इस मौके पर पिछड़ी जाति के किसानों को खाद-बीज भी दिया गया। जेपी शर्मा ने कहा कि यह केंद्र सरकार की योजना है कि पिछड़ी जाति के किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कुछ ऐसे प्रयास किए जाएं। कृषि विशेषज्ञों की राय लेकर ही खेतीबाड़ी करें। हम ज्यादातर दो ही गेहूं व धान की खेती करते हैं, जबकि मेहनती किसान चार फसलें भी लेते हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग खाद नहीं मिलने पर खेती में देरी करते हैं, जबकि आर्गेनिक खाद का इस्तेमाल करते हुए बेहतर उत्पादन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमने वाइस चांसलर इन विलेज कार्यक्रम रखा है ताकि गांव-गांव किसानों के बीच जाकर उनसे खुले दिल से बात करके यह समझाएं कि खेती में कम से कम तीन से चार फसलें लें। इससे आमदनी दोगुनी हो सके। इस मौके पर डीडीसी सदस्य धर्मेंद्र कुमार ने भी कहा कि बिश्नाह कृषि क्षेत्र है। यहां कई तरह की फसलें लगाई जाती हैं। किसान अगर केंद्र सरकार की योजनाओं पर चलते हुए खेतीबाड़ी करें तो आमदनी दोगुनी करने का प्रधानमंत्री का सपना पूरा हो सकता है। इस मौके पर सरपंच सुदेश कुमारी, सदस्य सरपंच दर्शना कुमारी, सरपंच सुरजीत सिंह, सरपंच जोगिदर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी