Jammu Crime News: पंजतीर्थी-सिदड़ा मार्ग में खंभे से टकराया आटो, चालक की मौत

पक्का डंगा पुलिस थाने में मामले को दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी। वहीं सतवारी के रूही मोड़ में निजी अस्पताल के बाहर सड़क किनारे खड़ी एक कार को पीछे से मोटरसाइकिल पर आ रहे एक व्यक्ति ने टक्कर मार दी।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 12:19 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 12:19 PM (IST)
Jammu Crime News: पंजतीर्थी-सिदड़ा मार्ग में खंभे से टकराया आटो, चालक की मौत
हादसे में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

जम्मू, जागरण संवाददाता। शहर के पंजतीर्थी इलाके में हुए एक हादसे में सवारी आटो के चालक की मौत हो गई। हादसे के समय आटो सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गया। मामले में कानूनी कार्रवाई को पूरा कर पुलिस ने शव को उसके परिवार वालों को सौंप दिया। पक्का डंगा पुलिस थाने में मामले को दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी। वहीं, सतवारी के रूही मोड़ में निजी अस्पताल के बाहर सड़क किनारे खड़ी एक कार को पीछे से मोटरसाइकिल पर आ रहे एक व्यक्ति ने टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

बीते शनिवार देर रात को नगरोटा से जम्मू की ओर आ रहा आटो नंबर जेके02एडब्ल्यू-9904 जैसे ही मौनी बाबा मंदिर के नजदीक पहुंचा तो इस दौरान सड़क किनारे लगे एक खड़े से आटो टकरा गया। इस हादसे में आटो का चालक सज्जाद अहमद निवासी गुलाम रसूल निवासी खानपुर, नगरोटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के समय मौके से गुजर रहे लोगों ने घायलों को उपचार के लिए जीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया। प्राथमिक जांच में डाक्टरों ने आटो चालक को मृत लाया हुआ घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पंजतीर्थी पुलिस अस्पताल में पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए जीएमसी अस्पताल के मुर्दा घर में रखवा दिया।

वहीं, रूही मोड में हुए हादसे में घायल मोटरसाइकिल सवार सोम राज पुत्र यशपाल निवासी वार्ड नंबर नौ, आरएसपूरा की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें विशेष उपचार के लिए परिवार वाले निजी अस्पताल में ले गए। चौकी प्रभारी गाड़ीगढ़ लखविंदर सिंह ने बताया कि सोम राज ने रूही मोड में बने एक अस्पताल में उपचार के लिए आए व्यक्ति की कार को टक्कर मार दी थी। हादसा किन कारणों से हुआ पता लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी