सचिवालय में अब चेहरा दिखाकर बायोमीट्रिक हाजिरी अनिवार्य

जम्मू और श्रीनगर नागरिक सचिवालय में कर्मचारियों के लिए अब चेहरा दिखाकर बायो मीट्रिक हाजिरी लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। सामान्य प्रशासनिक विभाग के आयुक्त सचिव ने वीरवार को इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 05:21 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:21 AM (IST)
सचिवालय में अब चेहरा दिखाकर बायोमीट्रिक हाजिरी अनिवार्य
सचिवालय में अब चेहरा दिखाकर बायोमीट्रिक हाजिरी अनिवार्य

राज्य ब्यूरो, जम्मू: जम्मू और श्रीनगर नागरिक सचिवालय में कर्मचारियों के लिए अब चेहरा दिखाकर बायो मीट्रिक हाजिरी लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। सामान्य प्रशासनिक विभाग के आयुक्त सचिव ने वीरवार को इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया है। सर्कुलर में कहा गया है कि जम्मू और श्रीनगर सचिवालय में चेहरा दिखाकर बायो मीट्रिक हाजिरी लगाने की व्यवस्था पहले से ही की गई थी, लेकिन कई कर्मचारी अभी भी इस व्यवस्था का पालन नहीं कर रहे हैं। कुछ ने इस व्यवस्था के तहत अपना पंजीकरण ही नहीं करवाया है, लेकिन अब 27 सितंबर से सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर आने और वापस जाने के लिए चेहरा दिखाकर बायो मीट्रिक हाजिरी लगाना अनिवार्य होगा। यह भी कहा गया है कि जो कर्मचारी अभी तक इस व्यवस्था के तहत पंजीकृत नहीं हैं, वे सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग की सहायता से अपने चेहरे वाली बायो मीट्रिक हाजिरी के लिए 27 सितंबर से पहले पंजीकरण करवा लें। इसके लिए सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग को प्रबंध करने को कहा गया है। सर्कुलर में सभी डीडीओ को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे अक्टूबर महीने का वेतन कर्मचारियों का तभी जारी करें जब उनकी चेहरे वाली बायो मीट्रिक हाजिरी की रिपोर्ट मिले। कोविड प्रोटोकाल बना रहे, इसके लिए यह जरूरी है कि सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग जम्मू और श्रीनगर सचिवालय दोनों ही जगहों पर दो-दो अतिरिक्त मशीनें लगाएं ताकि कर्मचारियों को चेहरा दिखाकर हाजिरी लगाने में कोई भी परेशानी न हो। सभी कर्मचारियों से कहा गया है कि वह दफ्तर में आते जाते समय चेहरा दिखाकर बायो मीट्रिक हाजिरी लगाएं। ऐसा नहीं होने पर उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी