कलाकृतियों से दर्शाए फौजियों के बहादुरी के किस्से

जागरण संवाददाता, जम्मू : युवाओं में सेना के प्रति जागरूकता, वीर सैनिकों की बहादुरी और फ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 07:00 AM (IST)
कलाकृतियों से दर्शाए फौजियों के बहादुरी के किस्से
कलाकृतियों से दर्शाए फौजियों के बहादुरी के किस्से

जागरण संवाददाता, जम्मू : युवाओं में सेना के प्रति जागरूकता, वीर सैनिकों की बहादुरी और फलैग डे के महत्व को समझाने के उद्देश्य से कला केंद्र में आन द स्पॉट पें¨टग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 17 स्कूलों के विभिन्न आयुवर्ग के दो सौ के करीब विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों को देश का जवान देश की शान विषय पर पें¨टग बनानी थी। अपनी कलाकृतियों से विद्यार्थियों ने सैनिकों की बहादुरी को दर्शाती कलाकृतियों के अलावा युद्ध, झंडे की आन एवं सैनिकों के जीवन को दर्शाती कलाकृतियां उकेरी।

प्रतियोगिता का आयोजन जम्मू-कश्मीर कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी, जिला सैनिक बोर्ड, शिक्षा निदेशालय, कला केंद्र सोसायटी की ओर से किया गया था। कमिश्नर सेक्रेटरी कल्चर मोहम्मद सलीम शिशगर मुख्य अतिथि थे। वह विद्यार्थियों से मिले और उनसे उनकी कलाकृति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रतिभागी बच्चों को सेना के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने एवं देश की सेवा में सेना की भूमिका पर भी बात की।

ऑन द स्पॉट पें¨टग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूलों में केवी न. 1 गांधी नगर, जेके पब्लिक स्कूल कुंजवानी, स्प्रिंग डेल हायर सेकेंडरी स्कूल, जेके पब्लिक स्कूल कुंजवानी, जोधमल पब्लिक स्कूल जम्मू, स्टीफेंस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, न्यू नेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल, मीरां साहिब, गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कैनाल रोड, एमएनकेजी मोंटेसरी पब्लिक स्कूल गांधी नगर, ग‌र्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल शास्त्रीनगर, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल जम्मू, मेय फेयर स्कूल चांद नगर जम्मू, गवर्नमेंट ग‌र्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल मुबारक मंडी जम्मू, महिका जम्वाल कारमेल कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, कुंजवानी, दिल्ली पब्लिक स्कूल जम्मू, दीवान बद्री नाथ विद्या मंदिर, तालाब तिल्लो जम्मू, बीएसएफए पलौड़ा जम्मू शामिल थे। इंफैट वर्ग में

डी.एस जम्मू की कृतिका शर्मा, केवी नंबर न.1 के आयुष, स्टीफेंस इंटरनेशनल के वृंदालिका को 750 रुपये के बराबर सम्मान देकर सम्मानित किया गया। जूनियर वर्ग में पहला पुरस्कार न्यू नेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल की सिमरणजोत कौर को मिला।

डीपीएस जम्मू की सुजेन इकबाल, स्प्रिंग डेल स्कूल की वंशिका राजपूत को दूसरा पुरस्कार मिला। उर्वशी चौधरी, बिनाली बोध, अकांक्षा गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार मिला। सभी विजेताओं को नकद इनामी राशी देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर पदमश्री एसपी वर्मा, पूर्व निदेशक शिक्षा विभाग र¨वद्र ¨सह, सुनीता पंडिता आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। भाषा अकादमी के अतिरिक्त सचिव डॉ. अर¨वद्र ¨सह अमन ने अकादमी की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कला से जोड़ने के लिए नियमित इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। प्रतियोगिता का आयोजन सहायक कल्चरल अधिकारी बिशन दास, प्रदर्शनी अधिकारी स्नेह लता की देखरेख में किया गया। वीरेंद्र सुम्बली, सुरेश शर्मा, कमलजीत कौर निर्णायक दल के सदस्य थे।

chat bot
आपका साथी