Jammu : पांच दिवसीय कार्यशाला में कलाकार सीखेंगे चित्रकला की बारीकियां

Painting workshop in Jammu शिविर में भाग ले रहे राष्ट्रीय कलाकारों को काफी कुछ नया सीखने का मिलेगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही सप्ताह तक चलने वाला एक सांस्कृतिक उत्सव आयोजित किया जाएगा।पांच दिवसीय चित्रकला शिविर डा. रतन बसोत्रा संपादक डोगरी की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है।

By Edited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:26 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:42 AM (IST)
Jammu : पांच दिवसीय कार्यशाला में कलाकार सीखेंगे चित्रकला की बारीकियां
न केवल जम्मू और कश्मीर के क्षेत्र में, बल्कि देश के अन्य हिस्सों में दृश्य-प्रदर्शन कला का विकास होगा।

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू-कश्मीर कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी की ओर से पांच दिवसीय राष्ट्रीय चित्रकला शिविर मंगलवार को कला केंद्र में शुरू हुआ। इसका उद्घाटन मंडलायुक्त जम्मू डा. राघव लंगर ने किया। शिविर में राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के अलावा स्थानीय कलाकार भी भाग ले रहे हैं।

राष्ट्रीय ख्याति के चित्रकार प्रो. रामवीरंजन एवं अकादमी के अतिरिक्त सचिव डा. अरविंद्र सिंह अमन ने मंच साझा किया। कार्यक्रमों संबोधित करते हुए डा. राघव लंगर ने आयोजन के लिए जम्मू-कश्मीर कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोगों को कोरोना के माहौल से बाहर निकलने का मौका मिलेगा। शिविर में भाग ले रहे राष्ट्रीय कलाकारों को काफी कुछ नया सीखने का मिलेगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही सप्ताह तक चलने वाला एक सांस्कृतिक उत्सव आयोजित किया जाएगा।

अपनी टिप्पणी में डा. रामवीरंजन ने जेकेएसीएल को बधाई दी और अकादमी के लिए काम करने के योगदान पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि न केवल जम्मू और कश्मीर के क्षेत्र में, बल्कि देश के अन्य हिस्सों में दृश्य और प्रदर्शन कला का विकास होगा। इससे पहले, विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए डा. अरविंद्र सिंह अमन ने कहा कि कोविड के चलते लंबी अवधि के बाद कला केंद्र में इस तरह का आयोजन हो रहा है। धन्यवाद प्रस्ताव मुख्य संपादक जेकेएसीएल डा. जावेद राही ने पारित किया। उद्घाटन सत्र का संचालन डा. शाहनवाज से किया।

यहां यह उल्लेख करना उचित होगा कि शिविर में भाग लेने वाले प्रख्यात कलाकारों में प्रो. रामवीरंजन कुरुक्षेत्र शामिल हैं। हरियाणा से डा. रामशाबाद सिंह, सहारनपुर से भीम मल्होत्रा, चंडीगढ़ से डा. ऋचा कंबोज, देहरादून से डा. ममता सिंह, देहरादून से डा. इंदु त्रिपाठी, दिल्ली से नवल किशोर, दिल्ली से प्रो. सरोज रानी, वाराणसी से प्रतिमा सिंह, जम्मू से केके गांधी, मोहम्मद अकरम, कमल नैन भान, जंग एस वर्मन, भूषण केसर, डा. मिलन शर्मा, अशोक मेहरा, सुनील दत्त, वीर जी सुंबली, विजय, अर्चना चौधरी, दीपा सोनी, अंतिमा मन्हास और धीरज कपूर शामिल हैं।

इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे, जिनमें कला समीक्षक डा. ललित गुप्ता, डा. संगीता शर्मा, प्रो. मुसर्रत चौधरी, प्रो. दीपक पठानिया। शिविर में जम्मू क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों के पचास छात्र भाग ले रहे हैं। पांच दिवसीय चित्रकला शिविर डा. रतन बसोत्रा संपादक डोगरी की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी