Army Recruitment in Kashmir: कश्मीर में सैनिक बनने के लिए तैयार हो रहे युवा, सेना सिखा रही भर्ती में कामयाब होने के गुर

Army Recruitment in Kashmir जैकलाई रेजीमेंटल सेंटर में 24 मार्च से 26 मार्च तक चलने वाली सेना की इस भर्ती रैली के दौरान कश्मीर के सभी जिलों के युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका मिलना है। भर्ती सेना मुख्यालय के कोटे को भरने के लिए हो रही है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 01:20 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 01:20 PM (IST)
Army Recruitment in Kashmir: कश्मीर में सैनिक बनने के लिए तैयार हो रहे युवा, सेना सिखा रही भर्ती में कामयाब होने के गुर
रैली में धर्म गुरूओं के पदों के लिए भर्ती होनी है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: नए कश्मीर में तिरंगे के साथ फोटो खिचवाने में फख्र महसूस करने वाले युवा इस समय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने की तैयारी कर रहे हैं।

श्रीनगर के रंगरेठ स्थित जैकलाई रेजीमेंटल सेंटर में 24 मार्च से शुरू होने वाली सेना की भर्ती को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। ऐसे में फौजी बनने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं को सेना की ओर से भी तैयारी करने में मदद दी जा रही है। उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा से सटे कुपवाड़ा के हरील व कलामचकलाला इलाकों में इस समय सेना की ओर से युवाओं को भर्ती रैली के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सीमांत गांवों के खासे युवा पहुंचकर भर्ती रैली के लिए दौड़ के साथ फिजिकल फिटनेस टेस्ट के बारे में सेना के अधिकारियों व जवानों से ट्रैनिंग ले रहे हैं।

जैकलाई रेजीमेंटल सेंटर में 24 मार्च से 26 मार्च तक चलने वाली सेना की इस भर्ती रैली के दौरान कश्मीर के सभी जिलों के युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका मिलना है। यह भर्ती सेना मुख्यालय के कोटे को भरने के लिए हो रही है। इसके साथ जून महीने में भी कश्मीर के दस जिलों के युवाओं के लिए सेना की बड़ी भर्ती का आयोजन किया जाना है। इस रैली में कश्मीर के सभी दस जिलों के हजारों युवाओं को भाग्य आजमाने का मौका मिलेगा।

इस समय जम्मू के सुंजवां में भी सेना की भर्ती रैली जारी है। इस रैली के दौरान जम्मू संभाग के दस जिलों के चालीस हजार के करीब युवाओं को सेना में जवान के रूप में भर्ती होने का मौका दिया जा रहा है। इसके साथ रैली में धर्म गुरूओं के पदों के लिए भर्ती होनी है। 

chat bot
आपका साथी