Jammu Kashmir: स्वायत्त संस्थाओं और इकाइयों में पीएंडएओ सिस्टम शुरू करने को मंजूरी

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के वित्त विभाग ने स्वायत्त संस्थानों और इकाइयों में ट्रेजरी ऑपरेशन के साथ पे एंड अकाउंट आफिसर (पीएंडएओ) सिस्टम शुरू करने को मंजूरी दे दी है।वित्तीय सलाहकार मुख्य अकाउंट अधिकारी और अकाउंट अधिकारी इस सिस्टम को चलाएंगे।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:05 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:05 PM (IST)
Jammu Kashmir: स्वायत्त संस्थाओं और इकाइयों में पीएंडएओ सिस्टम शुरू करने को मंजूरी
वित्तीय सलाहकार, मुख्य अकाउंट अधिकारी और अकाउंट अधिकारी इस सिस्टम को चलाएंगे।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के वित्त विभाग ने स्वायत्त संस्थानों और इकाइयों में ट्रेजरी ऑपरेशन के साथ पे एंड अकाउंट आफिसर (पीएंडएओ) सिस्टम शुरू करने को मंजूरी दे दी है।

वित्तीय सलाहकार, मुख्य अकाउंट अधिकारी और अकाउंट अधिकारी इस सिस्टम को चलाएंगे। जिन स्वायत्त संस्थानों या इकाइयों के पास अपने वित्त अधिकारी या मुख्य अकाउंट अधिकारी नहीं है, उन्हें डेपुटेशन पर यह अधिकारी उपलब्ध करवाए जाएंगे ।यह व्यवस्था 36 संस्थानों में लागू होगी।ये वो संस्थान है जिनको सरकार से वित्तीय सहायता मिलती है।

संस्थानों में इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, समग्र शिक्षा निदेशालय, सैनिक स्कूल नगरोटा, सैनिक स्कूल मंसाबल, जम्मू कश्मीर लीगल सर्विस अथॉरिटी, जम्मू कश्मीर एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट, शेर-ए-कश्मीर कृषि, विज्ञान और तकनीक विश्वविद्यालय जम्मू, कश्मीर, जम्मू कश्मीर एड्स कंट्रोल सोसायटी, नेशनल हेल्थ मिशन, जम्मू कश्मीर स्टेट पुनर्वास,एसकेआईसीसी, रायल स्प्रिंग गोल्फ कोर्स श्रीनगर, जम्मू, कोकरनाग विकास प्रधिकरण, पत्नीटाप विकास प्राधिकरण, सोनमर्ग विकास प्राधिकरण, नए विकास प्राधिकरण, कश्मीर विश्वविद्यालय, जम्मू विश्वविद्यालय, बाबा गुलाम शाह बड़शाह विश्वविद्यालय, इस्लामिक विज्ञान और तकनीक विवि कश्मीर, श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय कटड़ा, क्लस्टर विवि जम्मू, श्रीनगर, स्कूल आफ आर्केटेक्चर कश्मीर, जम्मू, इस्लामिया कालेज आफ साइंस, गांधी मेमोरियल कालेज श्रीनगर, विश्व भारती महिला कालेज श्रीनगर, गांधी मेमोरियल कालेज माईग्रेंट जम्मू, जिला ग्रामीण विकास एजेंसियां, जम्मू कश्मीर कला, संस्कृति और भाषा अकादमी, मुबारक मंडी हेरीटेज सोसायटी, जम्मू कश्मीर स्पोर्टस काउंसिल, स्टेट बोर्ड आफ टेक्निकल एजूकेशन, इंजीनियरिंग कालेज जम्मू और श्रीनगर शामिल हैं। 

chat bot
आपका साथी