मास प्रमोशन के लिए अपनी पार्टी की युवा इकाई का प्रदर्शन

राज्य ब्यूरो जम्मू जम्मू विश्वविद्यालय के अंडर ग्रेजुएट और पीजी कोर्सो में मास प्रोमोशन की मांग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 05:11 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 06:16 AM (IST)
मास प्रमोशन के लिए अपनी पार्टी की युवा इकाई का प्रदर्शन
मास प्रमोशन के लिए अपनी पार्टी की युवा इकाई का प्रदर्शन

राज्य ब्यूरो, जम्मू : जम्मू विश्वविद्यालय के अंडर ग्रेजुएट और पीजी कोर्सो में मास प्रोमोशन की मांग को लेकर जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के युवा विग ने प्रदर्शन किया।

जम्मू विवि के मुख्य गेट के बाहर बैनर लहराकर नारेबाजी करते हुए छात्रों ने कहा कि कोरोना संक्रमण से उपजे हालात में पेपर नहीं करवाए जा सकते हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की आलोचना करते हुए कहा कि पेपर करवाने के फैसले को वापस लिया जाए। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। छात्रों ने सड़क पर धरना देने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने समझा बुझाकर छात्रों को सड़क के किनारे कर दिया। युवा विग के जम्मू के प्रधान रकीक खान ने कहा कि मौजूदा समय में परीक्षाएं करवाना संभव नहीं है। कोरोना वायरस कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। कई इलाके रेड जोन बनते जा रहे हैं। छात्रों के हितों को देखते हुए सभी को मास प्रोमोशन दिया जाए। जम्मू विवि के वाइस चांसलर को छात्रों की समस्या को समझना चाहिए।

chat bot
आपका साथी