कश्मीर डोडा में चौबीस घंटों के दौरान दो युवक के आतंकी बनने की पुष्टि हुई है

चौबीस घंटों के दौरान डोडा में युवक के आतंकी बनने का यह दूसरा मामला है। इससे पूर्व सोमवार को घट्ट डोडा के हारुन अब्बास वानी के आतंकी बनने की पुष्टि हुई थी।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 10:02 AM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 11:00 AM (IST)
कश्मीर डोडा में चौबीस घंटों के दौरान दो युवक के आतंकी बनने की पुष्टि हुई है
कश्मीर डोडा में चौबीस घंटों के दौरान दो युवक के आतंकी बनने की पुष्टि हुई है
श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। आतंकी संगठनों में सिर्फ कश्मीर घाटी के युवकों की ही नहीं बल्कि जम्मू संभाग से भी युवकों की भर्ती होने लगी है। मंगलवार को डोडा के एक और युवक के आतंकी बनने का मामला प्रकाश में आया है।

पिछले चौबीस घंटों के दौरान डोडा में किसी युवक के आतंकी बनने का यह दूसरा मामला है। इससे पूर्व सोमवार को घट्ट डोडा के हारुन अब्बास वानी के आतंकी बनने की पुष्टि हुई थी।

सूत्रों ने दावा किया है कि जिला डोडा में भागवा तहसील के अंतर्गत मनजामी गांव का रहने वाला 32 वर्षीय मसूद पुत्र अब्दुल गनी बट भी आतंकियों की जमात में शामिल हो गया है। उसका भाई वर्ष 1992 में आतंकी बनने पाकिस्तान गया था।

बताया जाता है कि मसूद 25 अगस्त को गायब हुआ था। पुलिस ने उसके आतंकी बनने की पुष्टि करने से इन्कार करते हुए कहा है कि अभी जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। 

chat bot
आपका साथी