भाजपा सरकार पर जम्मू के युवाओं से भेदभाव करने का आरोप

मीरां साहिब युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अंकुश रैना ने सरकार पर जम्मू के युवाओं से भेदभा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 07:57 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 07:57 AM (IST)
भाजपा सरकार पर जम्मू के युवाओं से भेदभाव करने का आरोप
भाजपा सरकार पर जम्मू के युवाओं से भेदभाव करने का आरोप

मीरां साहिब: युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अंकुश रैना ने सरकार पर जम्मू के युवाओं से भेदभाव करने का आरोप लगाया है। गांव बृजनगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल हो चुकी है। सरकार ने हाल ही में जो फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की लिस्ट जारी की है, उसकी जांच होनी चाहिए। रैना ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो करोड़ों रोजगार देने के वादे किए थे, वह पूरी तरह से झूठे साबित हो रहे हैं। अंकुश ने कहा कि लोकसभा में पास किए गए तीन कृषि बिल जो किसानों के हित में नहीं हैं। युवा कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर भी सड़क पर प्रदर्शन कर रही है, लेकिन केंद्र सरकार कुंभकरण की नींद सोई हुई है। अब लगता है कि जनता को सड़क पर उतरकर सरकार को जगाने का समय आ गया है। इस मौके पर उनके साथ अमित शर्मा, विपिन शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी