Kashmir: कुपवाड़ा के जुमगंड जंगल में मिला पशुपालन कर्मी का शव

वह जमगुंड हैयहामा का रहने वाला है और बीते कुछ सालों से जुरहामा में रह रहा था। वह पशुपालन विभाग में कार्यरत था। प्रवक्ता ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। फिलहालउसकी मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 02:57 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 02:57 PM (IST)
Kashmir: कुपवाड़ा के जुमगंड जंगल में मिला पशुपालन कर्मी का शव
पुलिस दल ने मौके पर पहुंच शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। कुपवाड़ा के जुमगंड जंगल में सोमवार को सरकारी कर्मी का शव संदिग्धावस्था में मिली है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरु कर दी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह हैयहामा के रहने वाले कुछ ग्रामीण जंगल में से गुजर रहे थे। उन्होंने वहां एक जगह शव देख पुलिस को सूचित किया।

पुलिस दल ने मौके पर पहुंच शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान40 वर्षीय मोहम्मद अशरफ कुरैशी के रुप में हुई है। वह जमगुंड हैयहामा का रहने वाला है और बीते कुछ सालों से जुरहामा में रह रहा था। वह पशुपालन विभाग में कार्यरत था। प्रवक्ता ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। फिलहाल,उसकी मौत के कारणों की जांच की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी