नहर का पानी नहीं मिलने से गुस्साए आरएसपुरा के किसानों ने किया प्रदर्शन

नहर का पानी नहीं मिलने क्षेत्र के कई सीमावर्ती गांवों में किसानों की धान की फसल सूखने लगी है। पिछले दिनों बारिश होने के बाद किसानों ने धान की पनीरी की रोपाई कर दी थी लेकिन अब पानी की कमी से फसल सूखने लगी है। इससे नाराज सीमांत किसानों ने सोमवार को आरएसपुरा में सिचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रोष जताया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:00 AM (IST)
नहर का पानी नहीं मिलने से गुस्साए आरएसपुरा के किसानों ने किया प्रदर्शन
नहर का पानी नहीं मिलने से गुस्साए आरएसपुरा के किसानों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, आरएसपुरा : नहर का पानी नहीं मिलने क्षेत्र के कई सीमावर्ती गांवों में किसानों की धान की फसल सूखने लगी है। पिछले दिनों बारिश होने के बाद किसानों ने धान की पनीरी की रोपाई कर दी थी, लेकिन अब पानी की कमी से फसल सूखने लगी है। इससे नाराज सीमांत किसानों ने सोमवार को सिचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रोष जताया। किसानों ने मांग की कि नहरी पानी पर्याप्त मात्र में उपलब्ध करवाया जाए, फसल को सूखने से बचा सके। सीमावर्ती गांव फत्तू चक में हुए प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया और सिचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया। प्रदर्शन में शामिल किसान परवीन सिंह, विशंभर सिंह, कुलदीप सिंह, सरवन सिंह ने बताया कि नहरों में पर्याप्त मात्रा में पानी न आने के कारण उनकी धान की पनीरी पूरी तरह से सूख चुकी है। किसान धान की रोपाई भी नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा पशुओं के लिए लगाया गया चारा भी सूख चुका है। एक तरफ सरकार किसानों को हर प्रकार की सुविधाएं देने की बात कर रही है, वहीं जरूरत के समय किसानों को नहरी पानी तक नहीं मिल पा रहा है। किसानों ने कहा कि इस समस्या के बारे में वह कई बार विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवा चुके हैं, इसके बावजूद अंतिम छोर तक पानी नहीं मिल पा रहा है। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द नहर में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं छोड़ा गया तो वह आने वाले दिनों में बड़ा प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे, जिसके लिए विभाग पूरी तरह से जिम्मेदार होगा। इस मौके पर अन्य किसानों ने भी अपनी बात रखी।

chat bot
आपका साथी