Encounter in Anantnag: कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, 2 आतंकी ढेर, गोली लगने से महिला जख्मी

अनंतनाग जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। 2 आतंकी ढेर घेराबंदी में दो से तीन आतंकी फंसे होने की संभावना है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:48 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 11:57 AM (IST)
Encounter in Anantnag: कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, 2 आतंकी ढेर, गोली लगने से महिला जख्मी
Encounter in Anantnag: कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, 2 आतंकी ढेर, गोली लगने से महिला जख्मी

श्रीनगर, जेएनएन। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग इलाके में मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षाबल कार्रवाई कर रहे हैं। कश्मीर ज़ोन पुलिस के अनुसार दक्षिण कश्मीर के सिरीगुफवारा अनंतनागग में सोमवार काे सुरक्षाबलाें और आतंकियाें के बीच हुई मुठभेड़ में अभी तक दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। जबकि इस दौरान एक महिला भी गोली लगने से जख्मी हो गई है। एक आतंकी के बारे में दावा किया जा रहा है कि वह जान बचाने के लिए मस्जिद में दाखिल हो गया है। लेकिन पुलिस ने इस तथ्य की पुष्टि नहीं की है। मारे गए आतंकवादियों की पहचान नहीं हो पाई है। यही नहीं पुलिस ने अभी तक यह जानकारी भी नहीं दी है कि ये आतंकी किस संगठन से हैं।

 जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सीआरपीएफ की क्विक एक्शन टीम के साथ ही पुलिस और सेना की 3 राष्ट्रीय राइफल्स की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है।  

    

जानकारी हो कि सोपोर के रेबान में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर रविवार सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान एक घर में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। पहले तो सुरक्षा बलों ने उन्हें समर्पण का भरपूर मौका दिया। इसके बाद भी उन्होंने गोलीबारी जारी रखी तो जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें तीन आतंकी मार गिराए गए।

गौरतलब है कि उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में कल सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। मारे गए आतंकियों से तीन एके 47 राइफल तथा विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि इनमें से एक आतंकी पाकिस्तानी आतंकी संगठन तश्कर-ए-तैयबा का है जिसका नाम उस्मान है। ये हाल ही में हुए सोपोर हमले में भी शामिल था। उस हमले में एक सीआरपीएफ का जवान शहीद हुआ था और एक नागरिक भी मारा गया था।

जानकारी हो कि बुधवार की शाम को आतंकियों ने भाजपा नेता वसीम बारी, उनके भाई तथा पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड में एक स्थानीय तथा एक पाकिस्तानी आतंकी शामिल था। इस हत्याकांड के बाद से सुरक्षा बलों की ओर से पूरे उत्तरी कश्मीर में अभियान चला रखा गया है ताकि हमलावर आतंकियों को ढूंढकर उनका सफाया किया जा सके। इसी कड़ी में सोपोर में भी आतंकियों को ढूंढ निकालने में सफलता मिली। 

chat bot
आपका साथी