Jammu Kashmir: सांबा सेक्टर में रात को पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद सीमांत इलाकों में अलर्ट जारी

गश्त लगा रहे बीएसएफ के जवानों ने भी इस ड्रोन को देखा था। स्थानीय लोगों व बीएसएफ के गश्ती दल ने आसमान में कोई टिमटिमाती रोशनी देखी। इससे पहले कि वह उसे गिराने के लिए कोई कदम उठाते वह गायब हो गया।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sat, 21 Nov 2020 02:55 PM (IST) Updated:Sat, 21 Nov 2020 02:55 PM (IST)
Jammu Kashmir: सांबा सेक्टर में रात को पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद सीमांत इलाकों में अलर्ट जारी
बीएसएफ ने सीमांत गांवों में तलाशी अभियान भी चलाया था।

जम्मू, जेएनएन। भारतीय जवानों से कई बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।जम्मू-कश्मीर में सामान्य होते हालात उसे बर्दाश्त नहीं हो रहे हैं। लॉचिंग पैड पर घुसपैठ के लिए तैयार बैठे आतंकियों को इस आेर भेेजने के लिए वह बार-बार प्रयास कर रहा है। पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन की मदद से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निगरानी कर दी है ताकि ताकि मौका मिलते ही वह आतंकियों को इस ओर भेज सकें।

बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए चार आतंकियों के बन टोल प्लाजा के नजदीक मारे जाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पर गोलीबारी की आड़ में वह और आतंकियों की घुसपैठ का प्रयास कर रहा है। सांबा सेक्टर के सीमांत इलाकों में रहने वाले कुछ लोगों ने बताया कि गत शुक्रवार को रात के अंधेरे में ड्रोन को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंडराते हुए देखा गया है। इससे पहले कि जवान कोई कार्रवाई करते ड्रोन गायब हो गया। हालांकि इसके बाद बीएसएफ ने सीमांत गांवों में तलाशी अभियान भी चलाया था।

लोगों ने बताया कि पाकिस्तान का यह ड्रोन भारतीय सीमा के भीतर 300 से 500 मीटर तक प्रवेश कर आया था। गश्त लगा रहे बीएसएफ के जवानों ने भी इस ड्रोन को देखा था। स्थानीय लोगों व बीएसएफ के गश्ती दल ने आसमान में कोई टिमटिमाती रोशनी देखी। इससे पहले कि वह उसे गिराने के लिए कोई कदम उठाते, वह गायब हो गया। सुरक्षाबलों ने इसके बाद क्षेत्र में रात के समय तलाशी अभियान भी चलाया।

बीएसएफ को लगा कि ड्रोन की मदद से पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में एक बार फिर हथियार भेजने का प्रयास किया है परंतु घंटो चले तलाशी अभियान के बाद भी कुछ नहीं दिखा। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ड्रोन की मदद से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहा है ताकि वह और आतंकवादियों की घुसपैठ करा सके।

आपको जानकारी हो कि गत शुक्रवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने जिला कठुआ के हीरानगर सेक्टर में भी गोलीबारी की है। वहीं आज सुबह जिला राजौरी के नौशहरा सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन में एक जवान शहीद हो गया जबकि एक अन्य घायल हो गया।

बीएसएफ ने जिला कठुआ व सांबा के सीमांत इलाकों में अलर्ट भी जारी कर दिया है। स्थानीय लोगों को किसी भी संदिग्ध के देखे जाने पर तुरंत पुलिस व बीएसएफ को सूचित करने की हिदायत दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने भी यह चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में सीमा पर घुसपैठ के प्रयास तेज हो सकते हैं। इसके लिए पाकिस्तान सीजफायर उल्लंघन के मामलों में भी वृद्धि करेगा।

chat bot
आपका साथी