अखनूर पुलिस ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी अखनूर बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हाि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 01:12 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 01:12 AM (IST)
अखनूर पुलिस ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
अखनूर पुलिस ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, अखनूर : बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले अखनूर के बच्चों को अखनूर पुलिस ने सम्मानित किया। अखनूर थाने में आयोजित विशेष कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी भेंट किए गए।

कार्यक्रम में एसडीपीओ अखनूर अजय शर्मा ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि वे आगे भी कड़ी मेहनत करें और अच्छे मुकाम पर पहुंचे। उन्होंने बच्चों से उनके भविष्य की योजनाओं बारे भी पूछा और उनका मार्गदर्शन भी किया। एसडीपीओ अजय शर्मा ने बच्चों को खुद को स्वस्थ रखने का मंत्र भी दिया। उन्होंने कहा कि अगर वह स्वस्थ रहेंगे तो उनके सपने पूरे होने के रास्ते में कोई बाधा नहीं आएगी। वहीं, एसएचओ अखनूर प्रदीप शर्मा ने भी बच्चों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी