आकाशदीप और नरेश मन्हास ने जीती बैडमिटन प्रतियोगिता

संवाद सहयागी सांबा सांबा के इनडोर स्टेडियम हो रही बैडमिटन प्रतियोगिता में रविवार को हुए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:10 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:10 AM (IST)
आकाशदीप और नरेश मन्हास ने जीती बैडमिटन प्रतियोगिता
आकाशदीप और नरेश मन्हास ने जीती बैडमिटन प्रतियोगिता

संवाद सहयागी, सांबा : सांबा के इनडोर स्टेडियम हो रही बैडमिटन प्रतियोगिता में रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में आकाशदीप और नरेश मन्हास विजेता बने। आकाशदीप, नरेश मन्हास और भानु प्रताप व अक्षित महाजन के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। अंत में आकाशदीप और नरेश मन्हास ने भानु प्रताप और अक्षित महाजन को 2 -1 सेट से हराकर ट्राफी अपने नाम कर ली। एसएसपी राजेश शर्मा ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने प्रतियोगिता करवाने वाले सांबा शटल स्क्वाड क्लब की भी सराहना की। कहा कि ऐसी प्रतियोगिता लगातार होनी चाहिए, ताकि हमारे युवा नशे से दूर रहें और शारीरिक रूप ने तंदुरुस्त रहें। इस अवसर पर डीएसपी तिलक राज भारद्वाज, थाना प्रभारी सुधीर सदोत्रा, अजातशत्रु सिंह, मानव सिंह, दिग्विजय सिंह, आर्यमान सिंह, सुषमा संब्याल सहित कई खिलाड़ी एवं लोग मौजूद थे। गांव शाहपुर में युवाओं को सौंपी खेल किट

संवाद सहयोगी, बिश्नाह : सेवा समर्पण सप्ताह के तहत रविवार को भाजपा के विस्तारक राजेंद्र शर्मा के आह्वान पर भाजपा मंडल बिश्नाह के अध्यक्ष सुशील शर्मा (गगन भाटिया) ने गांव चक केशव में जरूरतमंद परिवारों को जरूरत का सामान मुहैया करवाया। इसके अलावा सुनील शर्मा ने गांव शाहपुर में युवाओं की मांग पर वालीबाल, नेट सहित पूरी किट मुहैया करवाई। उन्होंने युवाओं से खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने को कहा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, यदि इसे निखारा जाए तो कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी यहां से निकल सकते हैं। इस मौके पर डीडीसी सदस्य धर्मेद्र कुमार, मंडल उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, हरदेव सैनी, भाजपा मंडल बिश्नाह के आइटी इंचार्ज नितेश जांडियाल, कमल सोनू भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी